एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी दर्ज करने वालों को सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक की कड़ी चेतावनी
एमएसपी पर खरीद के संबंध में सहकारिता मंत्री का सख्त रवैया
जयपुर, 27 अक्टूबर (मुखपत्र)। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने खरीफ 2025 में समर्थन मूल्य पर जिंस बेचान के लिए फर्जी गिरदावरी और गलत रजिस्ट्रेशन की शिकायतों पर सख्त रवैया अपनाते हुए निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों द्वारा बुवाई के विपरीत फर्जी गिरदावरी दर्ज की गई है, उनके विरुद्ध संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की जाए। श्री दक सोमवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राजफेड (RAJFED) द्वारा किसानों से मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारी की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि फर्जी गिरदावरी के आधार पर यदि किसी ने समर्थन मूल्य पर जिंस बेचान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, तो उसे निरस्त किया जाए, ताकि वास्तविक किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीद योजना का लाभ मिल सके। फर्जी गिरदावरी के आधार पर गलत रजिस्ट्रेशन करने वाले ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर, बीकानेर को दूरभाष पर तत्काल जांच एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नैफेड और एनसीसीएफ के सर्वेयर लगाये जायें
सहकारिता मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर फसल की गुणवत्ता जांच के लिए नैफेड और एनसीसीएफ की ओर से सर्वेयर लगाए जाएं। खरीद केन्द्रों पर जिंस की तुलाई हेतु पर्याप्त संख्या में कांटे लगाए जाएं और खरीदी गई फसल को वेयरहाउस में जमा कराने के लिए हैंडलिंग एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में राजफेड के प्रबंध निदेशक टीकमचन्द बोहरा, नैफेड के राज्य प्रमुख महेंद्रसिंह रावत, एनसीसीएफ की राज्य प्रमुख मधु शर्मा, राजफेड महाप्रबंधक (वाणिज्य) कार्तिकेय मिश्रा एवं उप प्रबंधक (आईटी) पवन ओझा उपस्थित रहे।
TOP NEWS
जिलों में अब केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक ही सर्वेसर्वा
सहकारी बैंकिंग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़, पारदर्शिता अतिआवश्यक – मेहता
ग्राम सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों की मुख्य मांगों पर सहमति बनी, जानिये किस आधार पर बनी सहमति
श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में मूंग खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन 27 सितम्बर से आरंभ होंगे
महिला निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फैडरेशन को एनसीडीसी से 3000 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत
पैक्स कार्मिकों की वर्ष 2016 और 2010 की स्क्रीनिंग निरस्त करने का आदेश

