वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर केन्द्रीय सहकारी बैंक में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल
15 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम
नागौर, 7 सितम्बर (मुखपत्र)। केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, नागौर के कार्मिकों ने 16वें वेतन समझौते एवं राज्य सरकार से ऋण माफी पेटे बकाया 30 करोड़ रुपये जल्द बैंक को दिये जाने की मांगों को लेकर 6 सितंबर को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखी। ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन एवं ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की नागौर इकाई के अध्यक्ष प्रेमसुख पिचकिया ने बताया कि यूनियन और एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को नागौर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय सहित जिले में संचालित समस्त 19 शाखाओं के ताले नहीं खुले। बैंक का सम्पूर्ण कामकाज पूरी तरह से ठप रहा और करोड़ों रुपये का लेन-देन प्रभावित हुआ।
हड़ताल के दौरान बैंक के समस्त कार्मिकों ने प्रधान कार्यालय के समक्ष सामूहिक रूप से धरना लगाया और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष प्रेमसुख पिचकिया, उपाध्यक्ष मिश्रीलाल बंजारा एवं सचिव दीपक शर्मा आदि वक्ताओं ने बैंक प्रबंधन एवं सहकारिता विभाग को चेतावनी दी कि यदि 14 सितम्बर 2025 तक नागौर सहकारी बैंक के कार्मिकों हेतु 16वें वेतन समझौता लागू करने के आदेश जारी नहीं किए गए तो बैंक के समस्त कार्मिक 15 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल जायेंगे।
धरना-प्रदर्शन के दौरान कोषाध्यक्ष दिनेशकुमार शर्मा, नितेश यादव, रेणु वर्मा, मीता खण्डेलवाल, अनिशा शर्मा, सिमरथ कंवर, राजकुमार महिच, विनय चौधरी, राजीव भाटी, संजय पारीक, गिर्राज मीना, बृजलाल मीना, नन्दकिशोर आसोपा, गोर्वधन तंवर, भजनलाल, कमल महला, विमल महर्षि, प्रेमसुख कुड़ी, नन्दकिशोर शर्मा, ललित वैष्णव, नवल गहलोत, अमितकिशोर शर्मा, प्रेम मीना, सुनिल महलावत, प्रशान्त सोनी, नरेन्द्र सोलंकी, सुधीर शेखावत, बृजेन्द्र नंगवाडिय़ा, सुनील कुड़ी, सोहनराम सांगवा, लीलाराम प्रजापत सहित समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
Top News
3.51 करोड़ रुपये के गबन मामले में सहकारी बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, सात माह से फरार था
पीबीएम हॉस्पिटल कैम्पस में बीकानेर सहकारी भंडार की एक और मेडिकल शॉप का शुभारम्भ
मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद अतिशीघ्र आरंभ करने की मांंग, राजफैड एमडी को ज्ञापन सौंपा
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियां राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी
बड़े सहकारी नेता की कोऑपरेटिव सोसाइटी में 91 लाख रुपये के गबन का आरोप
पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!
राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार
सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक
Top Trending News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क