सहकारी समितियां इफको के उत्पाद नहीं बेचेंगी, जबरन टैगिंग से आहत होकर जिला यूनियन से लिया निर्णय
श्रीगंगानगर, 20 अगस्त (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियां (पैक्स) द्वारा इफको (IFFCO) के रासायनिक उर्वरकों का बहिष्कार करने की घोषणा की गयी है। श्रीगंगानगर सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन ने इफको की ओर से यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि उत्पादों के साथ इफको के अन्य गैरजरूरी उत्पादों की टैगिंग से आहत होकर यह कदम उठाया है।
यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रगटसिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कृषि विभाग ने रासायनिक उर्वरकों, यथा – दानेदार यूरिया, डीएपी, एनपीके इत्यादि की बिक्री के समय अन्य उत्पादों की टैगिंग कर बेचे जाने पर रोक लगा रखी है, लेकिन दूसरी ओर इफको द्वारा खाद देते समय अन्य उत्पादों की जबरन टैगिंग की जा रही है और टैगिंग वाले उत्पाद लेने पर ही यूरिया, डीएपी आदि ग्राम सेवा सहकारी समितियों को दिया जाता है। कृषि विभाग की टैगिंग पर रोक के चलते, सहकारी समितियां द्वारा डीएपी, यूरिया, एनपीके आदि के साथ टैगिंग करके उत्पादों को किसानों को बेचान नहीं किया जा सकता। इस कारण सहकारी समितियों को लगातार नुकसान उठाना पड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक सोहनलाल से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने बिना टैगिंग के उत्पाद देने से स्पष्ट इंकार कर दिया।
इफको के उत्पादों का उठाव नहीं करेंगे
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस स्थिति को जिले की समस्त 342 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के समक्ष रखा गया और सबने एक स्वर में टैगिंग का विरोध करते हुए इफको के उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में इफको के एनपीके का रैक श्रीगंगानगर में आने वाला है, लेकिन समस्त समितियों ने इफको एनपीके का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया है। जब तक इस मुद्दे का स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक श्रीगंगानगर जिले की सहकारी समितियां इफको का कोई भी उत्पाद नहीं बेचेंगी। इस बात को सहकारी बैंक प्रबंधन को भी अवगत करा दिया गया है।
Top Trending News
सहकारी समिति कर्मचारियों के सब्र का बांध छलका, प्रदेशस्तरीय आंदोलन की तैयारी
सहकारी समितियां के कर्मचारी सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी में
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
एसीबी ने सहकारी निरीक्षक को 2.75 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
देसी गायों के दुग्ध उत्पादन में दोगुनी बढोतरी के लिए सरकार कर रही ये विशेष प्रयास
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
सहकारी समितियों के मिलेट्स उत्पाद हो रहे लोकप्रिय, आमजन की पहली पसंद बन रहे श्री अन्न
केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में