राष्ट्रीय

केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में

नई दिल्ली, 31 जुलाई। भारत की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक सहकारी संस्था इफको (इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) को 32 साल के अंतराल पर नया प्रबंध निदेशक मिल गया है। अपने कार्यकाल में इफको को विश्व की नम्बर वन सहकारी संस्था बनाने वाले प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गये। अवस्थी के स्थान पर निदेशक (तकनीकी) के. जे. पटेल को इफको का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। अवस्थी केमिकल इंजीनियर थे जबकि पटेल मैकेनिकल इंजीनियर हैं।

इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि पटेल को नया प्रबंध निदेशक नियुक्तकिया गया है। संघानी ने कहा, ‘पटेल अपने साथ उद्योग की गहन समझ और सिद्ध रणनीतिक सोच लेकर आए हैं, जो इफको के लक्ष्यों के अनुरूप है।’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पटेल आने वाले समय में इनोवेशन और वेल्यू क्रिएशन के नये युग का सूत्रपात करेंगे, साथ ही किसानों और संस्था की भलाई के लिए इफको के काम को आगे बढायेंगे।

उन्होंने इफको के साथ-साथ देश भर के किसानों के लिए निवर्तमान एमडी यू.एस. अवस्थी के योगदान और समर्पण की सराहना भी की।

पटेल अभी तक इफको में निदेशक (तकनीकी) थे, जो भारत के सबसे बड़े जटिल उर्वरक संयंत्र, इफको पारादीप संयंत्र का नेतृत्व कर रहे थे। पटेल ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। उन्हें नाइट्रोजन एवं फॉस्फेट उर्वरक संयंत्रों के रखरखाव में 32 वर्ष से अधिक का समृद्ध अनुभव है।
विश्व सहकारी मॉनिटर रिपोर्ट के अनुसार, जीडीपी में योगदान के अनुपात के संदर्भ में इफको को विश्व का नंबर 1 सहकारी स्थान प्राप्त है।

Top Trending News

एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू, वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर खुलेगा

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा, टूरिज्म, टैक्सी, इंश्योरेंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी बनेंगी सहकारी समितियां – अमित शाह

किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

इस सहकारी अधिकारी को मिली अलवर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की कमान

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना, दो सहकारी बैंकों ने राज्य औसत से तीन गुणा अधिक वसूली की

 

ई-ऑडिट की प्रगति पर सहकारिता रजिस्ट्रार ने जताया असंतोष

 

 

ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना : भूमि विकास बैंकों को प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी शाबाशी और दंड

 

सहकारी सेक्टर को मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ – गौतम दक

 

 

आज 98 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता की सक्रिय भूमिका, अगले 100 साल सहकारिता के होंगे – अमित शाह

 

 

 

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ 30 सितम्बर तक मिलेगा, सरकार ने अब तक 130 करोड़ रुपये की राहत दी

सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री

केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक

 

 

करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह

 

झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ

 

सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक

 

error: Content is protected !!