राष्ट्रीय

खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा, कपास के मूल्य में 589 रुपये और दालों के एमएसपी में 400 रुपये से अधिक की बढोतरी

नई दिल्ली, 28 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सरकार ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, जिससे उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि रामतिल (820 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है। इसके बाद रागी (596 रुपये प्रति क्विंटल), कपास (589 रुपये प्रति क्विंटल) और तिल (579 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए एमएसपी में वृद्धि की गई है।

अनाज

सामान्य धान का एमएसपी 2369 और ग्रेड-ए धान का मूल्य 2389रुपये/क्विंटल घोषित किया गया है, जो गत वर्ष से 69 रुपये/क्विंटल अधिक है।

हाइब्रिड ज्वार का एमएसपी 3699 और मालदंडी ज्वार का एमएसपी 3749 रुपये/क्विंटल तय किया गया है, जो गत वर्ष से 328 रुपये/क्विंटल अधिक है।

बाजरा में 150 रुपये/क्विंटल की वृृद्धि करते हुए, इसका एमएसपी 2775 रुपये/क्विंटल तय किया गया है।

रागी का मूल्य 596 रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी के साथ 4886 रुपये/क्विंटल निर्धारित किया गया है।

मक्का का एमएसपी 2400 रुपये/क्विंटल होगा, जो गत वर्ष की तुलना में 175 रुपये अधिक है।

दलहन

अरहर/तूर की दाल के मूल्य में 450 रुपये की वृद्धि के साथ इसका एमएसपी 8000 रुपये/क्विंटल तय किया गया है।

मूंग का एमएसपी 8768 रुपये/क्विंटल घोषित किया गया है। मूंग के मूल्य में 86 रुपये की बढोतरी की गयी है।

उड़द का एमएसपी 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी के साथ 7800 रुपये/क्विंटल घोषित किया गया है।

तिलहन

मूंगफली का एमएसपी 7263 रुपये, सूरजमुखी के बीज का एमएसपी 7721 रुपये, सोयाबीन (पीला) का एमएसपी 5328 रुपये, तिल का एमएसपी 9846 रुपये, रामतिल का एमएसपी 9537 रुपये घोषित किया गया है, जिसमें क्रमश: 480 रुपये, 441 रुपये, 436 रुपये, 579 रुपये और 820 रुपये/क्विंटल की बढोतरी की गयी है।

कपास

कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले साल के मुकाबले 589 रुपये/क्विंटल की बढोतरी की गयी है। गत वर्ष में मध्यम रेशे वाले कपास का एमएसपी 7121 रुपये और लम्बे रेशे वाले कपास का मूल्य 7521 था, जो खरीफ सीजन 2025-26 में क्रमश: 7710 रुपये और 8110 रुपये/क्विंटल होगा।

error: Content is protected !!