मुखपत्र

जन सेवा हॉस्पिटल : अग्नाशय में सूजन का बिना ऑपरेशन इलाज

श्रीगंगानगर, 21 फरवरी। डॉ. एसएस टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में अग्नाशय ग्रंथि में सूजन (पेंक्रिएटिटिस) से पीडि़त युवक का इलाज किया गया।

डॉ. के.के. कुमावत

हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत कुलडिय़ा ने बताया कि युवक ने कई जगह इलाज लिया लेकिन उसे राहत नहीं मिली। लगातार खून की उल्टियां होने से उसे खून की कमी हो रही थी और बार-बार खून चढ़ाना पड़ रहा था। युवक जिस समय जन सेवा हॉस्पिटल में भर्ती हुआ, उसे खून की उल्टी हो रही थी। इस पर युवक गेस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉ.केके कुमावत के पास पहुंचा। डॉ. कुमावत ने ईयूएस जांच में पाया कि स्पीलिनिक आर्टरी में फैलाव (एन्युरिज्म) से यह खून बह रहा है। इसे उसी समय ईयूएस गाइडेड कॉइलिंग व आर्टेरी में ग्लू डालकर बंद किया गया। इससे अगले दिन से ही रोगी युवक को खून की उल्टी आनी बंद हो गई। पूरी प्रक्रिया के दौरान रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. गुरविंद्र बराड़ और डॉ. अनूप नागपाल का सहयोग रहा।

रोगी युवक ने बताया कि वह एक ईंट भट्ठा पर काम करता है और संगरिया इलाके के गांव खाराखेड़ा का रहने वाला है। उसने बताया कि वह तिल्ली के खून की नलिका फूलने (एन्युरिज्म) के कारण परेशान हो चुका था। इसके लिए हनुमानगढ़, बठिंडा सहित कई जगह इलाज लिया लेकिन राहत नहीं मिली। जन सेवा हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसे अच्छा लग रहा है।

error: Content is protected !!