दो सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन, एक एम.डी. का स्थानांतरण
जयपुर, 7 फरवरी (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार ने गुरुवार को अलग-अलग आदेश जारी कर आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे राज्य सहकारिता सेवा के दो अधिकारियों का पदस्थापन एवं एक अन्य अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया।
सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेशानुसार, उप रजिस्ट्रार दीपक कुक्कड़ का पदस्थापन उप रजिस्ट्रार, श्रीगंगानगर के पद पर एवं सहायक रजिस्ट्रार बकुलेश एम. देसाई (बी.एम. देसाई) का पदस्थापन विशेष लेखा परीक्षक, करौली के पद पर किया गया है। ये दोनों पद रिक्त थे। देसाई को उक्त पदस्थापन के साथ, आगामी आदेश तक, मानव संसाधन अनुभाग, प्रधान कार्यालय, जयपुर में कार्य सम्पादन हेतु लगाया गया है।
एमडी का स्थानांतरण
सरकार ने एक अन्य आदेश जारी कर, प्रबंध निदेशक, हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के पद पर कार्यरत सुरेश कुमार मीणा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार का स्थानांतरण क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, भरतपुर के पद पर कर दिया है। यह पद भी, राजेंद्र कुमार मीणा, संयुक्त रजिस्ट्रार के स्थानांतरण के बाद से रिक्त था। हालांकि, सुरेश मीणा के ट्रांसफर से हनुमानगढ़ सीसीबी में एम.डी. का पद रिक्त हो गया है। सरकार के आदेश की पालना में मीणा, शुक्रवार को रिलीव हो गये।
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल
तबादलों से बदलाव : सहकारिता विभाग में ऊर्जावान अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी