सहकारी विश्वविद्यालय का सपना जल्द साकार होगा, कोऑपरेटिव यूनिसर्विटी संबंधी बिल लोकसभा में पेश
नई दिल्ली, 3 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के ‘सहकार से समृद्धि’ के उद्देश्य को साकार करने के लिए एक और कदम उठाते हुए सोमवार को लोकसभा में सहकारी विश्वविद्यालय से सम्बंधित विधेयक पेश किया गया। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को ‘ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आनंद’ (आईआरएमए) को एक विश्वविद्यालय के तौर पर स्थापित करने से जुड़ा विधेयक पेश किया। इस विश्वविद्यालय को ‘त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय’ के तौर पर जाना जाएगा।
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने सोमवार को लोकसभा में ‘त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय, विधेयक-2025’ विचार के लिए पेश किया। विधेयक से संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा प्राप्त होगा। विश्वविद्यालय सहकारी क्षेत्र में तकनीकी और प्रबंधन से जुड़ी शिक्षा पर केंद्रित होगा। इसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र में शोध और विकास, वैश्विक उत्कृष्टता और सहकारी आंदोलन को मजबूती प्रदान करना है। यह सरकार के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन का हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि सहकारी विश्वविद्यालय से सम्बंधित एक विधेयक संसद के बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत किया जायेगा।
“सहकार से समृद्धि” के लक्ष्य के साथ पैक्स कर्मचारियों की सुध भी ले सरकार
3 साल बाद भारत में एक भी गांव ऐसा नहीं रहेगा, जहां सहकारी संस्था न हो – अमित शाह
शासन सचिव के साथ पहली समीक्षा बैठक में ही सहकारी बैंक अफसरों के छूटे पसीने
हाई कोर्ट ने सहकारी सोसाइटी के बर्खास्त व्यवस्थापक की सेवाएं बहाल की
सभी पैक्स का सुचारू संचालन और उनकी आर्थिक सुदृढ़ता हमारी प्राथमिकता – मंजू राजपाल
पैक्स के लिए राहत की बड़ी खबर, सहकारी फसली ऋण वितरण के ब्याज अनुदान के 60 करोड़ 20 लाख रुपये जारी