सहकार नेता आमेरा ने सहकारिता मंत्री गौतम दक को दी जन्मदिन की बधाई, मंत्री के रूप में एक साल की उपलब्धियों को सराहा
जयपुर, 16 दिसम्बर (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन व ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक ऑफि़सर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव तथा सहकारी साख समितिया एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा ने प्रदेश के सहकारिता व नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक को आज उनके जन्मदिन पर प्रदेश के पैक्स से अपैक्स तक सभी सहकारी कर्मियों की तरफ़ से उनके जन्म दिन पर बधाई देते हुए उनके यशस्वी, स्वस्थ व शतायु होने की शुभकामनाएँ प्रेषित की। सहकार नेता ने सहकारिता मंत्री के रूप में भी श्री दक के उपलब्धिपूर्ण एक वर्ष पूरा होने पर भी बधाई देते हुए उनके सरल, सौम्य व सक्षम नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन की मज़बूती व प्रगति की शुभकामना की।
आमेरा ने बताया कि सहकारिता मंत्री के रूप में गौतम कुमार दक के सक्षम व कर्मठ नेतृत्व में राज्य के तीस लाख किसानों को पिछले वर्षों की तुलना में काफ़ी कम प्रीमियम दर पर जीवन व दुर्घटना बीमा सुविधा दी गई है। पशुपालकों व गोपालक किसानों को एक लाख रुपये का ब्याजमुक्त सहकारी ऋण उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना का शुभारंभ किया गया।
सहकारी क्षेत्र में भंडारण क्षमता एवं पैक्स की आय में बढोतरी के लिये गोदाम से वंचित सहकारी समितियों को 500 एमटी एवं 100 एमटी के गोदाम स्वीकृत हुए है व पाँच लाख नये किसानों को ब्याज मुक्त फ़सली ऋण योजना से जोडऩे का लक्ष्य है।
आमेरा ने विश्वास व्यक्त किया कि गौतम दक के योग्य नेतृत्व में सहकारिता से समृद्धि के साथ प्रदेश में सहकारी बैंक, सहकारी संस्थाएँ व सहकारी साख आंदोलन मज़बूती से प्रगति करेगा।