सहकारिता सेवा के एक और वरिष्ठ अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया
जयपुर, 24 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारिता सेवा के एक और वरिष्ठ अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए राज्य सरकार के समक्ष निवेदन किया है। हाल के महीनों में सेवानिवृत्ति मांगने वाले सहकारी अफसरों की संख्या में तेजी से बढोतरी हुई है।
राजस्थान सहकारिता सेवा के सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार राजीव लोचन शर्मा ने तीन दिन पूर्व ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। स्वयं शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। वे 22 नवम्बर 2024 को सेवानिवृत्त होना चाह रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति (आधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर), अप्रेल 2025 में निर्धारित है। वीआरएस के लिए स्वीकृति राज्य सरकार प्रदान करती है। शर्मा, वर्तमान में नेहरू सहकार भवन स्थित सहकारी समितियां के प्रधान कार्यालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम के पद पर कार्यरत हैं। सहकारिता सेवा के दृष्टिकोण से यह सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पद है। हालांकि, एडिशनल रजिस्ट्रार-प्रथम का पद मूलरूप से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के लिए आरक्षित है। वर्तमान रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान श्रीमती अर्चना सिंह भी इस पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारी भी अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
एडिशनल रजिस्ट्रार-प्रथम का पद एक और मायने से महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि एडिशनल रजिस्ट्रार-प्रथम ही राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड का पदेन अध्यक्ष होता है। राजीव लोचन शर्मा, अढाई साल से यह दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 1 अप्रेल 2024 की स्थिति में, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार की वरिष्ठता सूची में राजीव लोचन का दूसरा स्थान है और इनकी सेवानिवृत्ति अप्रेल, 2025 है। इनसे ऊपर, एक नम्बर पर राजस्थान सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय कुमार शर्मा हैं, जो दो माह पश्चात, अक्टूबर, 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि राजीव लोचन शर्मा, हालिया वर्षों में अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम और सहकारी भर्ती बोर्ड के पदेन अध्यक्ष के अलावा, राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक और राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।