खास खबरराज्यसहकारिता

बजट सत्र की समाप्ति के बाद सहकारिता चुनाव का अगला दौर शुरू होगा

जयपुर, 2 जुलाई (मुखपत्र)। राजस्थान में सहकारिता चुनाव का आगामी चरण राज्य विधानसभा में बजट सत्र समाप्त होने के उपरांत आरम्भ होगा। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से, नवगठित और ड्यू निर्वाचन वाली बहुद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों (MPACS) में निर्वाचन कराये जाने की योजना है।

प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहकारिता चुनाव के आगामी चरण में राज्य की लगभग 1500 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नयी सोसाइटी के गठन के लिए चुनाव कराये जाने हैं। इनमें करीब 600 नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं तथा 900 ड्यू इलेक्शन वाली सोसाइटियां हैं। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से समस्त तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। राज्य विधानसभा का बजट सत्र होने के पश्चात, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी जायेगी।

error: Content is protected !!