सहकारी बैंक कार्मिकों को उच्च पेंशन योजना का लाभ मिलेगा, ईपीएफओ ने डिमांड नोटिस जारी किये
श्रीगंगानगर, 10 जून (मुखपत्र)। सहकारी बैंकों के कर्मचारी भी अब हायर पेंशन योजना के लिए पात्र हो गये हैं। सुप्रीम कोर्ट के 4 नवम्बर 2022 के निर्णय की पालना में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, जोधपुर द्वारा गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के 51 सेवानिवृत्त कार्मिकों को उच्च पेंशन योजना से लाभान्वित करने के लिए डिमांड नोटिस भेजे गये हैं। इस योजना का लाभ 2014 के बाद सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को मिलेगा।
पेंशन के लिए राशि जमा करवाने हेतु गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक में डिमांड नोटिस प्राप्त हुए हैं, जिन्हें सोमवार से कर्मचारियों को वितरित करने का क्रम शुरू हो गया। यह संभवत: राजस्थान का पहला सहकारी बैंक हैं, जिसके कार्मिकों को राशि जमा करवाने हेतु ईपीएफओ से डिमांड नोटिस मिले हैं।
सोमवार को बैंक के कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय पहुंचकर, प्रबंध निदेशक संजय गर्ग और मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग का आभार व्यक्त किया और उन्हें बुके भेंट किये। हायर पेंशन येाजना से सम्बंधित कार्य के लिए अथक परिश्रम करने वाले बैंकिंग सहायक विनोद कताला को भी बुके भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक सुनील छाबड़ा ने बताया कि ईपीएफओ जोधपुर रीजनल ऑफिस से गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के 51 कार्मिकों के नाम से डिमांड नोटिस प्राप्त हुए हैं। डिमांड नोटिस में अंकित राशि 30 जून 2024 तक जमा करवानी होगी। इस तिथि के बाद राशि जमा करवाने पर ब्याज देना होगा, जिसे 31 जुलाई व 31 अगस्त तक जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ द्वारा हायर पेंशन के लिए पात्र माने गये केंद्रीय सहकारी बैंक के जिन कर्मचारियों को सेवानिवृत्त हुए 6 से 8 साल हो गये हैं, उन्हें डिमांड राशि से अधिक ऐरियर मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों को केवल 2500 रुपये से लेकर 4100 रुपये तक ही पेंशन मिलती है।
इन सेवानिवृत्त कार्मिकों को मिलेगा लाभ
सतीश कुमार तलूजा, रवि किरण मल्होत्रा, सुरेंद्र तनेजा, हेमंत कुमार सिंगल, सुरेंद्र गर्ग, विजय कुमार, नंदलाल मीणा, साहबदीन, रामजीलाल, मोहनलाल, प्रदीप चोपड़ा, रामनिवास तरड़, लक्ष्मी गर्ग, कमला देवी, रजीराम गोदारा, रामप्रताप सहारण, धनराज कुलडिय़ा, शिवप्रकाश पचार, हरिसिंह पूनिया, राजविमल कैरों, रामलाल लावा, परमजीत कौर, विरेंद्र कुमार आचार्य, विजय कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, कृष्ण लाल ज्याणी, सरदूल सिंह भाटी, पूर्णचंद खन्ना, जगदीश चंद, हरलाल पूनिया, राजेश नागपाल, गोपाल सोनी, राकेश कुमार मोंगा, नरेश कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार छाबड़ा, सुभाष गोयल, गुरनाम सिंह गिल, रणवीर राम जाखड़, सादुल सिंह, जयसिंह, दिनेश प्रकाश रामावत, जगराम मीणा, राजेश शर्मा, उमेश चंद्र कौशिक, बनवारी लाल शर्मा, सुदर्शन कुमार बतरा, नरेंद्र सहगल, रूघाराम, घनश्याम दास शर्मा और रामकुमार छिम्पा।