राष्ट्रीयसहकारिता

500 विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगी कैम्पस कोऑपरेटिव

नयी दिल्ली, 26 मार्च। विश्व सहकारिता आर्थिक मंच (WCOPEF ) द्वारा देश भर के 500 विश्वविद्यालयों में सहकारी समितियां स्थापना की जायेगी। मंच, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) और ग्रामीण भारत के गैर सरकारी संगठनों के परिसंघ (CNRI) के साथ मिलकर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कैम्पस कोऑपरेटिव की स्थापना करेगा।

मंच की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नई पहल के तहत वह दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक कैम्पस कोऑपरेटिव स्थापित करने की योजना बना रहा है।

मंच के संस्थापक दिलीप संघानी ने कहा कि देश भर में सहकारी क्षेत्र पर बहुत अधिक जोर है, और युवाओं की भागीदारी इस आंदोलन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। संघानी इफको के चेयरमैन और एनसीयूआई के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाशाली युवाओं को आकर्षित करने और इसे अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कैम्पस कोऑपरेटिव सही कदम साबित हो सकता है। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद आनंद ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसरों को यथासंभव आत्मनिर्भर बनाना है।

 

 

error: Content is protected !!