राज्यसहकारिता

सहकारिता मंत्री की समीक्षा बैठक में सहकारी बैंक कार्मिकों के ज्ञापन पर विस्तृत चर्चा, मंत्री ने दिये शीघ्र कार्यवाही के निर्देश

जयपुर, 10 जून (मुखपत्र)। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सहकारी बैंक कार्मिकों के 16वें वेतन समझौते, पदोन्नति व सहकारी बैंकों में भर्ती सहित विभिन्न लम्बित मांगों पर सकारात्मक सोच के साथ, त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। तीन दिन पूर्व जयपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री आंजना ने ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन और ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से दिये गये संयुक्त ज्ञापन में अंकित बिन्दुओं पर उच्च अधिकारियों से जवाब तलब किया।

विशेषकर सहकारी बैंकों में भर्ती के मुद्दे पर मंत्री का रवैया काफी तलख दिखा। वे इस बात पर खासा नाराज दिखे कि एक साल में दो बार उनसे घोषणा करवाने के बावजूद, अधिकारियों ने इस विषय पर बिल्कुल भी गंभीरता नहीं दिखाई। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन और एडिशनल रजिस्ट्रार-फस्र्ट राजीव लोचन शर्मा ने भर्तियों में देरी को लेकर स्थिति स्पष्ट करना चाही, लेकिन मंत्री उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं हुए। मंत्री ने राजीव लोचन और और सदस्य सचिव भोमाराम (कार्यवाहक निदेशक, राइसेम) को निर्देशित किया कि वे अतिशीघ्र भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर, बैंकों में स्टाफ की कमी को दूर करें।

सहकारिता मंत्री ने विभाग की प्रमुख शासन सचिव और 16वें वेतन समझौते के लिए विभाग की ओर से गठित कमेटी की चेयरपर्सन श्रेया गुहा से सहकारी बैंक कार्मिकों के अतिलम्बित 16वें वेतन समझौते की प्रगति की जानकारी ली और द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न कर, बैंक कार्मिकों को वेतन समझौते से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। श्री आंजना ने राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भोमाराम को निर्देशित किया कि वे अपेक्स बैंक सहित जिन केंद्रीय सहकारी बैंकों में पिछले कुछ सालों से पदोन्नति अटकी हुई है, वहां डीपीसी की बैठक बुलाकर, पात्र कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया जाये। बैठक मेंं प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा, रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू, संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह, राजफैड एमडी उर्मिला राजोरिया, एडिशनल रजिस्ट्रार प्रथम राजीव लोचन शर्मा, अपेक्स बैंक एमडी भोमाराम, कॉनफैड एमडी अनिल कुमार, तिलम संघ के एमडी अरविन्द मिश्रा और मंत्री के विशिष्ट सहायक आशीष शर्मा उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक से पहले सौंपा ज्ञापन, निर्देश देने की मांग की

उल्लेखनीय है कि मंत्री की ओर से 7 जून 2023 को सुबह 11 बजे विभागीय कार्यों व योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। पहले ये बैठक 6 जून सायंकाल में होनी थी, लेकिन 6 जून को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के कारण, समीक्षा बैठक एक दिन के लिए स्थगित कर दी गयी थी। इसी दिन बैठक से पूर्व, ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा के नेतृत्व में दोनों संगठनों की ओर से सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से उनके निवास पर मुलाकात कर, ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में समीक्षा बैठक के प्रसंग का हवाला देते हुए, सहकारी बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतनमान, भतों, सुविधाओं में बढोतरी के लिए 1 जनवरी 2019 से लम्बित 16वां वेतन समझौता शीघ्र सम्पन्न करवाने, अपेक्स बैंक, एसएलडीबी, केंद्रीय सहकारी बैंकों और प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों में वर्षों से रिक्त पड़े 900 से अधिक पदों पर अतिशीघ्र भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करने, अपेक्स बैंक और अन्य केंद्रीय सहकारी बैंकों में लम्बित डीपीसी की बैठक आयोजित करवाने, सहकारी बैंकों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने, सहकारी बैंकों में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और सहकारी बैंकों में कुशल और योग्य मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्ति करने की मांग करते हुए, इस सम्बंध में समीक्षा बैठक में चर्चा कर, अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गयी थी।

error: Content is protected !!