सहकारी बैंक कर्मियों को 16वां वेतन समझौता व ओपीएस देने की मांग को लेकर प्रमुख शासन सचिव को दिया ज्ञापन
जयपुर, 26 मई (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक आफिसर्स ऐसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा के नेतृत्व में शुक्रवार को संगठन सचिव भंवरलाल व अध्यक्ष मुकेश पीपलीवाल ने प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा व सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रत्नु को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में यूनियन ने प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों को जनवरी 2019 से देय 16वे वेतन समझौते के मांग-पत्र पर वेतनमान भत्ते एवं सुविधाओं में बढोतरी व सुधार करने, सेवानिवृत्ति पर सामाजिक सुरक्षा के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, बैंकों में सैंकड़ों रिक्त पदों पर भर्ती करने, बैंको में बकाया डीपीसी की बैठक बुलाकर पदोन्नति का लाभ देने और बैंकों में वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को रिक्त पदों पर नियमित करने की मांग की गई।
आमेरा ने बताया कि ज्ञापन पर हुई वार्ता में प्रमुख शासन सचिव द्वारा यूनियन के साथ वेतन समझौते के लिए शीघ्र वार्ता आयोजित करने, रिक्तपदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करने, सहकारी बैंको में ओपीएस लागू करने की प्रक्रिया बैठक बुलाने एवं शीघ्र डीपीसी करने के सम्बंध में सम्बंधित को निर्देशित करते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।