दि को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड कमीशन शॉप लिमिटेड की चुनाव प्रक्रिया आरम्भ, 12 अप्रेल को मतदान
श्रीगंगानगर, 31 मार्च (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर की दि को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड कमीशन शॉप लिमिटेड में नयी समिति के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया 28 मार्च 2023 को आरम्भ हो गयी है।
राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी बजरंग बिश्नोई, सहकारी निरीक्षक द्वारा 28 मार्च को निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रस्तावित मतदाता सूची पर 3 अप्रेल 2023 को दोपहर 1 बजे तक आक्षेप प्राप्त किये जाएंगे, तत्पश्चात प्राप्त आक्षेपों पर सुनवाई कर, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।
निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 6 अप्रेल को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। इसके उपरांत, नामांकन पत्रों की जांच कर, सायं 5 बजे वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 8 अप्रेल को दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। इसके पश्चात, चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी।
मुख्य व्यवस्थापक ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ, तो संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 12 अप्रेल 2023 को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। सायं 5 बजे मतगणना आरम्भ होगी एवं मतगणना पूर्ण होने पर, चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा। पदाधिकारियों का चुनाव 13 अप्रेल को होगा।