श्रीगंगानगर जिले की तीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों का चुनाव कार्यक्रम घोषित
श्रीगंगानगर, 15 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा श्रीगंगानगर जिले में सहकारिता चुनाव के पहले एवं दूसरे चरण में इलेक्शन से वंचित तीन ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है।
निर्वाचन प्राधिकारी बृजेंद्र राजौरिया ने बताया कि गंगानगर जिले की श्रीगंगानगर यूनिट के अधीन फरीदसर ग्राम सेवा सहकारी समिति और 13 एफएफ ग्राम सेवा सहकारी समिति में कोरम के अभाव में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न नहीं करवायी जा सकी थी, जबकि 18 जैड ग्राम सेवा सहकारी समिति में निर्वाचन अधिकारी द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका जताए जाने पर चुनाव स्थगित कर दिये गये थे।
उन्होंने बताया कि 18 जैड जीएसएस में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पहले ही किया जा चुका था, इसलिए अब आगामी निर्वाचन प्रक्रिया नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ आरम्भ होगी। यहां 27 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे, इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी होगी तथा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा। मतदान 1 फरवरी को होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा। पदाधिकारियों का चुनाव 2 फरवरी को होगा।
फरीदसर और 13 एफएफ में चुनाव प्रक्रिया 19 जनवरी से आरम्भ होगी। इस दिन निर्वाचन का नोटिस जारी कर, प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 25 जनवरी को मतदाता सूची पर आक्षेपों की सुनवाई कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 27 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच, वापसी व चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन भी 27 जनवरी को ही किया जायेगा। मतदान 2 फरवरी को होगा। मतदान सम्पन्न होने के तुरंत पश्चात मतगणना कर, परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। अगले दिन यानी 3 फरवरी को पदाधिकारियों का चुनाव होगा।