राज्यसहकारिता

सहकारिता सेवा में ‘सोलह श्रृंगार’

सहकारिता सेवा के आठ अधिकारियों का बनवास समाप्त, चार प्रमोटी ऑफिसर्स को मिली पोस्टिंग, चार अन्य का स्थानांतरण

जयपुर, 12 जनवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर, सहकारिता सेवा के 16 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया। इसमें आदेश की प्रतीक्षा में चल रहे 8 अधिकारियों एवं नवपदोन्नत चार अधिकारियों को पोस्टिंग दी गयी है। चार अन्य अफसरों का स्थानांतरण किया गया है। राज्य सरकारकी ओर से तबादलों की डेडलाइन से पहले, एक और मध्यम ट्रांसफर एंड पोस्टिंग लिस्ट की सम्भावना जतायी जा रही है।

चार माह पश्चात, मई माह में सेवानिवृत्त होने वाले एडिशनल रजिस्ट्रार रविन्द्र कुमार पुरोहित को अजमेर जोनल के पद से स्थानांतरित कर, अतिरिक्त रजिस्ट्रार अपील, जोधपुर में लगाया गया है। सहायक रजिस्ट्रारों में वासुदेव भाटी को सचिव, पीएलडीबी बीकानेर, शुभम जैन को ईओ सीसीबी टोंक, ललित मीणा को ईओ सीसीबी डूंगरपुर में लगाया गया है। इसी प्रकार, नवपदोन्नत सहायक रजिस्ट्रारों में अंजू शर्मा को एजीएम अपेक्स बैंक जयपुर, सुरेश शर्मा को विशेष लेखा परीक्षक सिरोही, राजीव थानवी को सहायक रजिस्ट्रार प्रशासन, प्रधान कार्यालय, जयपुर और विनोद कोठारी को विशेष लेखा परीक्षक उदयपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

आठ अफसरों का बनवास समाप्त

जिन आठ अधिकारियों का बनवास समाप्त कर, मुख्य धारा में लाया गया है, उनमें सीनियर एडिशनल शिल्पी पांडे को एडिशनल सैकिंड जयपुर, सीनियर एडिशनल पूनम भार्गव को रविन्द्र पुरोहित के स्थान पर अजमेर जोनल, डिप्टी रजिस्ट्रार दीपक कुक्कड़ को उप रजिस्ट्रार श्रीगंगानगर, डिप्टी रजिस्ट्रार अमीलाल सहारण को ईओ सीसीबी चूरू, डिप्टी रजिस्ट्रार सी.एल. बुनकर को उप रजिस्ट्रार सवाईमाधोपुर, एसिस्टेंट रजिस्ट्रार सुमन घनेटवाल को मैनेजर कॉनफैड, एसिस्टेंट सुलोचना मीणा को अभिलाषा पारीक के स्थान पर वसूली अधिकारी पीएलडीबी जयपुर और एसिस्टेंट राजेश कुमार जोशी को शुभम जैन के स्थान पर टोंक सरस डेयरी में पदस्थापित किया गया है। सहायक रजिस्ट्रार अभिलाषा पारीक को आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया है।

error: Content is protected !!