सहकारिता

भाजपा ने पूर्व सहकारिता मंत्री को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया

नई दिल्ली, 13 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी मतदाताओं को साधने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी प्रयास मेंं भाजपा द्वारा डॉ. संगीता बलवंत को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। वे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री रह चुकी हैं। साल 2017 से 22 तक गाजीपुर की सदर सीट से बीजेपी की विधायक रही। डॉ. संगीता बलवंत, बिंद बिरादरी से आती हैं। गाजीपुर में बिंद बिरादरी के मतदाता भी निर्णायक भूमिका में हैं।

डॉ. संगीता ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत छात्र राजनीति में गाजीपुर के पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव से की थी। अध्यक्ष का चुनाव जीतकर उन्होंने सक्रिय राजनीति की ओर कदम बढ़ाया। उसके बाद 2017 से 22 तक गाजीपुर की सदर सीट से बीजेपी से विधायक रही। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में आखिरी समय में डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता राज्य मंत्री बनाया गया था। वे 2022 का विधानसभा चुनाव हार गयी थी।

error: Content is protected !!