डॉग शो 25 फरवरी को, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी होगी
बीकानेर, 13 फरवरी (मुखपत्र)। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय एवं केनाइन वेलफेयर सोसाइटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 25 फरवरी 2024 को महाविद्यालय परिसर में डॉग शो का आयोजन किया जायेगा।
वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि निदेशक क्लिनिक्स डॉ. प्रवीन बिश्नोई डॉग शो के सह-अध्यक्ष, डॉ. जे.पी कच्छावा, आयोजन सचिव तथा डॉ. सुरेश झीरवाल सह आयोजन सचिव होंगे। डॉग शो के आयोजन सचिव डॉ. जे.पी. कच्छावा ने बताया कि डॉग शो में श्वानों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें श्वान प्रेमी अपने श्वान को आकर्षक वेशभूषा में सजाकर लायेंगे। इच्छुक श्वान पालक डॉग शो में भाग लेने के लिए अपने श्वान का पंजीकरण वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के मेडिसिन विभाग में करवा सकते हैं।