अजमेर केंद्रीय सहकारी बैंक की अरांई शाखा के नये भवन का उप-मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
अजमेर, 13 फरवरी (मुखपत्र) । अरांई में अजमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की बैंक शाखा के नये भवन का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा ने कहा कि नया राजस्थान और विकसित भारत बनाने के लिए सभी साथ आएं। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध करवाकर उनका जीवन स्तर उन्नत बनाया जाएगा।
सहकारिता आन्दोलन है गांवो में राहत का आधार
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन ग्रामीणों को राहत प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। यह किसानों के साथ हर समय खड़ा रहा है। राज्य सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर दी है। राजस्थान के भाग्य को बदलने वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को 20 वर्ष से अटका कर रखा था। इस कार्य को सरकार ने 20 हफ्तों में ही मूर्त रूप दे दिया। यह किसानों के द्वारा चुनी गई सरकार के कारण हुआ है।
नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार एक साथ मिलकर लोक कल्याण में लगी है। यह सुनहरा अवसर है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से अजमेर जिले का कायाकल्प होगा। पीने के लिए पानी की कोई कमी नहीं होगी।
किसान कल्याण में सतत प्रयासरत
अजमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र किसानों के कल्याण के लिए अपनी स्थापना के साथ ही कार्य कर रहा है। इसे आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अलग मंत्रालय गठित किया गया है। इससे प्रत्येक गांव में सहकारी समिति की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।
22 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ नया भवन
प्रबंध निदेशक भंवर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अरांई शाखा भवन 22 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इसमें राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, जयपुर द्वारा संस्थागत विकास कोष से 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी। अब तक यह शाखा किराये के भवन में संचालित थी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, एसडीएम देवीलाल यादव, डीएसपी मनीष शर्मा, सहकारिता विभाग की खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार पूनम भार्गव, उप रजिस्ट्रार अभिलाषा पारीक, ब्यावर उप रजिस्ट्रार हीरालाल जीनगर, भूमि विकास बैंक सचिव शानू खन्ना, सहकारी भंडार महाप्रबंधक आशा तंवर, केकड़ी पीएलडीबी सचिव राजीव काजोत, अरांई क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष सुमेर चौधरी, बैंक के पूर्व अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी, विमल कांत माहेश्वरी, दुर्गेश कुमार सिंह, मुकेश शर्मा, अम्बालाल चौधरी, विनय रणवा, हरीकरण बैरवा, शशि कुमार, अरांई शाखा प्रबंधक गोपाललाल जीतवाल, क्षेत्र की समितियों के अध्यक्ष, व्यवस्थापकों सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।