राज्यसहकारिता

नैफेड के बारदाना नहीं देने से समर्थन मूल्य पर खरीद हो रही प्रभावित, सहकारिता मंत्री ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की

जयपुर, 7 जून (मुखपत्र)। नैफेड के अधिकारियों की मनमानी के चलते राजस्थान में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद प्रभावित हो रही है। नैफेड द्वारा राज्य को मांग के अनुरूप बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा और जो बारदाना अभी राज्य में उपलब्ध है, उसके उपयोग की अनुमति नहीं दी जा रही। राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस प्रकरण में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप करने की मांग की है।

बुधवार को सचिवालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि मांग के अनुरूप नैफेड द्वारा बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा। सहकारिता मंत्री के अनुसार, करीब एक माह से नैफेड द्वारा मांग के अनुसार देरी से बारदाना राजफैड को उपलब्ध कराने से किसानों से खरीद प्रभावित हुई है। राजफैड द्वारा नैफेड को सरसों के करीब 63 लाख बारदाने तथा 57 लाख 49 हजार चना के बारदाने की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि राजफैड के पास करीब 22 लाख बारदाना उपलब्ध है, लेकिन इसके उपयोग की अनुमति भी नैफेड द्वारा नही दी जा रही है। विभाग की ओर से इस सम्बंध में नैफेड को दो बार लिखा जा चुका है। मंत्री ने किसानों से जुड़े इस संवेदनशील मामले में केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए नैफेड को बारदाना शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी केन्द्र सरकार को पत्र लिखेंगे।


अब तक 1873 करोड़ रुपये की उपज की खरीद

सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद 1 अप्रेल से हो रही है। 6 जून, 2023 तक 1 लाख 42 हजार 785 किसानों से 1873 करोड़ रुपये मूल्य की 3.47 लाख मीट्रिक टन चना एवं सरसों की खरीद की गई है। इसमें से किसानों को 1117 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

बाजार में भाव कम, किसान सरकार को सरसों-चना बेचने लगे

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि वे नैफेड के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हैं और बारदाने की आपूर्ति अब तेजी से होने लगी है। राजफैड की एमडी उर्मिला राजौरिया ने कहा कि बाजार में भी सरसों एवं चना के भाव समर्थन मूल्य से कम होने के कारण किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचना चाह रहे हैं और प्रतिदिन 2 से 3 हजार पंजीयन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नैफेड को 35 लाख बारदाने की मांग और भेजी जाएगी।

लाभार्थियों को अन्नपूर्णा पैकेट शीघ्र मिलेंगे

श्री आंजना ने कहा कि अन्नपूर्णा योजना का लाभ शीघ्र ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे स्तर से टेंडर का अनुमोदन कर दिया गया है और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा, अपेक्स बैंक में डीपीसी, सहकारी बैंकों में भर्ती, ऋण वितरण सहित अन्य बिदुंओं पर चर्चा की गई। बैठक में सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू, संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह, तिलम संघ के एमडी अरविन्द मिश्रा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम राजीव लोचन शर्मा, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भोमाराम, कॉनफैड के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक अनिल कुमार, सहकारिता मंत्री के विशिष्ट सहायक आशीष शर्मा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!