पीएम किसान सम्मान निधि के हजारों लाभार्थी किसानों के बचत खातों में लेन-देन पर रोक लगी
जयपुर, 26 जून (मुखपत्र)। एक ओर राजस्थान सरकार किसान वर्ग को आर्थिक सम्बल प्रदान करने, केंद्र सरकार की तर्ज पर, अपनी ओर से सीएम किसान सम्मान निधि के रूप में दो हजार रुपये किसानों के खातों में डालने की योजना का शुभारम्भ करने जा रही है, जिसकी शुरूआत केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, 30 जून को टोंक में करने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक), जयपुर ने राजस्थान के उन 71 हजार किसानों के बचत खातों में रखी रकम को ‘होल्ड’ पर रख दिया है, जिसमें बैंक के कतिमय कार्मिकों की लापरवाही से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त की दो हजार रुपये की राशि दो बार ट्रांसफर कर दी गयी थी। हालांकि, फिलहाल इस रकम की वसूली नहीं हो पायेगी। ये रकम कब तक ‘होल्ड’ पर रहेगी, इस प्रश्न का कोई संतोषजनक उत्तर किसी के पास नहीं है।
‘मुखपत्र’ द्वारा मंगलवार को ही अपेक्स बैंक की इस गलफत का खुलासा किये जाने के बाद, सहकारिता मंत्री ने कल देर शाम को ही रजिस्ट्रार को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। मंत्री के निर्देश पर रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां अर्चना सिंह ने बुधवार को ही मामले की जांच आरम्भ कर दी।
हजारों भूमिपुत्रों के बचत खातों में रकम को होल्ड पर रख कर, अपेक्स बैंक ने अपनी राशि को सुरक्षित तो कर लिया है, लेकिन इस रकम को अपेक्स बैंक के खाते में कब और कैसे वापिस लिया जा सकेगा, 14 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम राशि पर ब्याज के रूप में प्रतिदिन होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे और किससे होगी और अतिरिक्त रकम को होल्ड पर रखे जाने से पहले जिन किसानों से अपने खाते से पूरी राशि निकाल ली है, उसकी वसूली कैसे होगी, इसे लेकर जिम्मेदारों की जुबान पर ताला जड़ा है। इनमें से लगभग 56 हजार किसानों के खाते बाड़मेर जिले में और लगभग 15 हजार किसानों के खाते जोधपुर जिले में हैं। ये सभी किसान बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड और जोधपुर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के खाताधारक हैं। एक भी किसान सीधे तौर पर अपेक्स बैंक का खाताधारक नहीं है।
अधिकृत सूत्रों से जानकारी मिली है कि कई किसानों ने अपने बचत खातों से पूरी चार हजार रुपये की राशि की निकासी कर ली है, जिसकी वसूली के लिए अपेक्स बैंक या सम्बंधित सीसीबी को फिलहाल कोई उपाय नहीं सूझ रहा। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि राज्य सहकारी बैंक की ओर से बुधवार को भी बाड़मेर और जोधपुर सहकारी बैंक को डबल लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी किसानों के बचत खातों की सूची उपलब्ध नहीं करवायी गयी।
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 18 जून को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की गयी थी। इसी दिन राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, जयपुर द्वारा राज्य के बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक और जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के क्रमश: 56 हजार और 15 हजार किसानों के बचत खाते में किसान सम्मान निधि की राशि दो बार डाल दी गयी। इससे अपेक्स बैंक के 14 करोड़ रुपये से अधिक राशि किसानों के खाते में फंस गयी है। बैंक को हर रोज 14 करोड़ रुपये की रकम पर ब्याज का नुकसान हो रहा है।