सहकारिता

अपेक्स बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों का सीबीएस सिस्टम क्रैश होने से शासन सचिव खफा, लापरवाह कार्मिकों पर सख्त एक्शन लेने का निर्देश

जयपुर, 31 जुलाई (मुखपत्र)। राज्य के सबसे बड़े सहकारी बैंक – राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RSCB), जयपुर में ईडीपी (EDP) सैक्शन में हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए, बैक की प्रशासक शुचि त्यागी ने स्ट्रिक्ट एक्शन लेने के निर्देश दिये हैं।

शुचि त्यागी IAS

जून और जुलाई, 2024 में अपेक्स बैंक के ईडीपी (इलेक्ट्रिोनिक डाटा प्रोसेसिंग) सैक्शन के मोनेटरिंग फेलियॉर के चलते, अपेक्स बैंक की छवि को धक्का पहुंचा है। एक के बाद एक, तीन घटनाक्रम ने ईडीपी सैक्शन के शीर्ष अफसरों की काबलियत और कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया, जिसने बैंक की प्रशासक एवं सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी को भी विचलित कर दिया।
28 जुलाई 2024 को ईडीपी सैक्शन के मोनेटरिंग लैप्स के चलते हुए तीसरे घटनाक्रम, जिसमें पूरे दिन के लिए अपेक्स बैंक (APEX BANK) व 14 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCB) का सीबीएस सिस्टम क्रैश हो गया था, के बाद प्रशासक शुचि त्यागी के सब्र का बांध टूट गया। शासन सचिव ने शीर्ष पदों पर बैठे अफसरों को तलब कर, पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और लापरवाही कार्मिकों पर सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया।

प्रशासक की ओर से लिखित निर्देश मिलने से अपेक्स बैंक में हडक़म्प मच गया। राज्य सहकारी बैंक और 14 डीसीसीबी में सीबीएस सिस्टम क्रैश होने एवं 15 अन्य डीसीसीबी में आरटीजीएस, एनईएफटी और एनपीसीआई की सेवाएं ठप होने के कारणों की जांच करने और लापरवाह कार्मिकों पर एक्शन लेने के लिए उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) राकेश शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की ओर से ईडीपी सैक्शन को पत्र लिखकर, पूरे मामले का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ईडीपी अनुभाग की पर्यवेक्षणीय लापरवाही के चलते जून माह में बाड़मेर व जोधपुर जिले के 70 हजार किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त का डबल भुगतान हो गया था, जिसमें अपेक्स बैंक के 14 करोड़ रुपये फंस गये थे। इसमें से कितनी रकम वसूल की गयी, बैंक प्रबंधन ने आज तक इस मामले में मुंह नहीं खोला है, हालांकि, इस प्रकरण में प्रबंधक वर्ग के पांच कार्मिकों को आरोप पत्र दिया गया है। इसी प्रकार, इसी सैक्शन में शीर्ष स्तर के अफसरों की प्रशासनिक चूक के कारण जून 2024 में हजारों किसानों एवं सहकारी बैंक के ग्राहकों के एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गये। फिर 28 जुलाई को सीबीएस सिस्टम ही क्रैश हो गया।

error: Content is protected !!