Uncategorizedराज्यसहकारिता

सहकारिता रजिस्ट्रार ने सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार का संचालक मंडल किया भंग, प्रशासक नियुक्त

जयपुर, 28 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान के बांसवाड़ा सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड के निर्वाचन मंडल को भंग कर दिया गया है। रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान जयपुर अर्चना सिंह ने बांसवाड़ा भंडार की निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित मानते हुए, हेमांग जोशी के नेतृत्व वाले संचालक मंडल को भंग कर प्रशासक की नियुक्ति कर दी है।

बांसवाड़ा भंडार के चुनाव को लेकर दायर वाद में पंच निर्णायक द्वारा 18 मार्च 2024 को पंच निर्णय में चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने में राजस्थान सहकारी सोसाइटी नियम, 2003 के नियम, 45(6)(1) की पालना नहीं किये जाने के कारण, बोर्ड भंग करने की अनुशंसा की गयी थी। पंच निर्णय में प्राथमिक भंडार श्रेणी में भंडार की सेवाओं का न्यूनतम उपयोग नहीं करने वाले प्राथमिक भंडारों को सदस्य बनाकर, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने को आधार बनाया गया।

पंच निर्णय के आधार पर सहकारिता रजिस्ट्रार द्वारा बांसवाड़ा भंडार के अध्यक्ष हेमांश जोशी व संचालक मंडल के सदस्यों को नोटिस जारी कर, उनका पक्ष सुना गया। अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा प्रस्तुत जवाब एवं तथ्यों को असंतोषजनक मानते हुए रजिस्ट्रार ने 23 जुलाई 2024 को संचालक मंडल को भंग कर, उदयपुर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (पीएलडीबी) सचिव श्रीमती अलका भारद्वाज को प्रशासक नियुक्त कर दिया। रजिस्ट्रार ने प्रशासक को भंडार की नई समिति का निर्वाचन कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

लगभग 24 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यवसाय करने वाले बांसवाड़ा उपभोक्ता थोक भंडार के बोर्ड गठन के 15 माह बाद ही भंग कर दिया गया है। भंडार के चुनाव अप्रैल 2023 में कराए गए थे, जिसमें हेमांग जोशी अध्यक्ष और प्रियतमा को उपाध्यक्ष चुना गया था। बोर्ड में 10 सदस्य और चुने गए थे। चुनाव के समय ही बोर्ड गठन को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया था। भंडार जिलेभर में मेडिकल स्टोर्स का संचालन करता है। शहर में किराना कारोबार के लिए सुपर स्टोर भी हैं।

सूचना

यदि आप भी ‘मुखपत्र’ न्यूज वेबपोर्टल पर कोई समाचार या विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो कृपया mukhpatrajpr@gmail.com पर ईमेल करें या 90011-56755 पर व्हाट्सएप करें।

 

 

error: Content is protected !!