खास खबरराज्यसहकारिता

राज्य सहकारी बैंक ने 71 हजार किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि दो बार ट्रांसफर की, बैंक के 14 करोड़ रुपये फंसे

जयपुर, 25 जून (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RSCB/APEX BANK), जयपुर के स्तर पर हुई भारी चूक के कारण, बैंक की 14 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि हजारों किसानों के बचत खाते में अटक गयी है। राज्य के शीर्ष सहकारी बैंक के प्रबंधन ने एक सप्ताह से इस गंभीर मामले को दबा रखा है और सहकारिता मंत्री, सहकारिता विभाग की शासन सचिव, जो कि बैंक की प्रशासक भी हैं और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। स्वयं अपेक्स बैंक प्रबंधन को भी दो दिन तक इस बात की जानकारी नहीं हुई, कि उसके द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त की राशि दो बार किसानों के खाते में डाल दी गयी है। जब किसान, केंद्रीय सहकारी बैंकों में संचालित अपने बचत खाते से राशि निकलवाने पहुंचे, तब शाखा प्रबंधकों ने अपने प्रधान कार्यालय को अवगत कराया और वहां से सूचना अपेक्स बैंक को मिली। हालांकि, बैंक के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक और महाप्रबंधक (आई.टी.) धन सिंह देवल ने ऐसी कोई चूक होने से स्पष्ट इंकार किया है।

मुखपत्र को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि 18 जून 2024 को अपेक्स बैंक द्वारा लगभग 71 हजार किसानों के बचत खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की दो हजार रुपये की राशि दो बार, कुल चार हजार रुपये की राशि डाल दी गयी। किसानों को मोबाइल पर दो बार धनराशि प्राप्त होने का एसएमएस मिला, तो वे केंद्रीय सहकारी बैंकों की शाखाओं में पहुंचने शुरू हो गये और चार हजार रुपये का विड्राल भरकर प्रस्तुत किया। किसानों का कहना था कि मोदी सरकार ने इस बाद दो किश्तें उनके खाते में जमा करवायी हैं। शाखा स्टाफ ने जब भुगतान प्राप्ति के लिए विड्राल प्रस्तुत करने वाले किसानों के बचत खातों को चेक किया, तो वाकई, दो बार में दो-दो हजार यानी कुल चार हजार रुपये जमा हुए थे।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 18 जून को सायंकाल में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में दो हजार रुपये की 17वीं किश्त प्रतीकात्मक रूप से डिजिटली किसानों के खाते में ट्रांसफर की गयी थी। केंद्र सरकार द्वारा अपेक्स बैंक, जयपुर सहित तीस बैंकों में पीएम सम्मान निधि की रकम डाली जाती है, जिसके लिए आधार आधारित किसानों की सूची की डिजिटल फाइल बैंकों को मिलती है और बैंक, आरटीजीएस के माध्यम से रकम ट्रांसफर करते हैं। अपेक्स बैंक द्वारा 18 जून को पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले और फिर सायंकाल में कार्यक्रम के उपरांत, दो बार दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये गये।

14 करोड़ रुपये से अधिक राशि फंसी

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में दो केंद्रीय सहकारी बैंकों के लगभग 71 हजार खातों में पीएम सम्मान निधि की डबल राशि डल गयी है। इससे अपेक्स बैंक की 14 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि, इन किसानों के बचत खातों में अटक गयी है। इसमें बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के लगभग 56 हजार खातों में करीब 22 करोड़ 40 लाख रुपये और जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के लगभग 15 हजार खातों में 6 करोड़ रुपये की रकम डाली गयी है, जिसमें से भारत सरकार द्वारा केवल 14 करोड़ रुपये ही दिये गये हैं, शेष 14 करोड़ से अधिक रकम अपेक्स बैंक की है।

धन सिंह देवल

एमडी ने कहा -सब अफवाह है

इस मामले में, जब राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक और महाप्रबंधक (आई.टी.) धन सिंह देवल ने सम्पर्क किया गया तो उन्होंने इस प्रकार की किसी भी घटना से इंकार कर दिया। देवल ने कहा कि ये सब अफवाह मात्र है। बैंक स्तर पर कोई चूक नहीं हुई है और किसी किसान के खाते में डबल रकम नहीं डाली गयी।

सहकारी बैकों ने डबल राशि डाले जाने की पुष्टि की

दूसरी ओर, बाड़मेर सीसीबी और जोधपुर सीसीबी प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि उनके यहां बहुत से खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 17वीं किश्त की राशि दो बार डाल दी गयी है। सहकारी बैंकों की शाखाओं में चार हजार रुपये की रकम निकालने के लिए किसान बैंक पहुंच रहे हैं, लेकिन अपेक्स बैंक ने अपने स्तर पर खातों को होल्ड कर दिया है, जिससे बैंक शाखा स्टाफ और किसानों में झगड़े की सूचना भी आयी है।

बैंकों को नहीं मिली किसानों के खातों की सूची

इन दोनों बैंकों से जानकारी मिली है कि एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद अपेक्स बैंक द्वारा उन्हें उन किसानों के खातों की सूची उपलब्ध नहीं करवायी गयी है, जिसमें रकम डबल डल चुकी है। सीसीबी प्रबंधन द्वारा इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि अपेक्स बैंक के स्तर से जो राशि किसानों के बचत खातों में दो बार ट्रांसफर हो गयी, उसकी रिकवरी के लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों पर प्रेशर बनाया जायेगा, जबकि सीसीबी को अपने लोन की राशि भी रिकवर नहीं कर पा रहे।

 

 

 

error: Content is protected !!