मुखपत्र

सहकारी बैंक में “म्हारो खातो, म्हारो बैंक” अभियान पर सेमीनार का आयोजन

 

उदयपुर, 15 फरवरी (मुखपत्र)। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत उदयपुर जिले की प्राथमिक दुग्ध समितियों एवं जिला दुग्ध संघ के पदाधिकारियों के लिए ’’म्हारो खातो म्हारो बैंक’’ विषय पर उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय के सभागार कक्ष में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी ने अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है, जिसके तहत सहकारिता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वर्ष भर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, बैंक की अधिशाषी अधिकारी डॉ. मेहजबीन बानो ने केन्द्र सरकार को फ्लेगशिप योजना ’’सहकार से समृद्धि’’ की 54 पहलों का परिचय देते हुए उनकी उपयोगिता समझाई। इन योजनाओं के माध्यम से दुग्ध सहकारी समितियाँ अपनी आय में वृद्धि करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था के निर्माण में योगदान दे सकती है।

इसके उपरांत वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गौड ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं यथा गोपाल क्रेडिट कार्ड, खेत पर आवास, केसीसी ऋण तथा एमटी डेयरी योजना की जानकारी दी तथा उन्हें अपनी समिति के खाते सहकारी बैंको में खुलवाने के लिए प्रोत्साहित किया। कम्प्यूटर प्रोग्रामर हितेष पांचाल ने माइक्रो एटीएम मशीन की उपयोगिता बताते हुए सहकारी समितियों से इसके अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार के अन्त में सदस्यों द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का समाधान मंच द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जिले की विभिन्न दुग्ध उत्पादक समितियों के पदाधिकारी, पैक्स/लैम्प्स व्यवस्थापक तथा बैंक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ. धर्मेश मोटवानी ने मंच संचालन किया। मुख्य प्रबंधक के.एल. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

राज्य सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये की एक और किश्त जारी की, सहकारी सोसाइटियों को मिलेगी राहत

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

error: Content is protected !!