को-ऑपरेटिव सैक्टर में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना में गंगानगर जिले की सहकारी सोसाइटी का चयन
1.62 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट स्वीकृत, राजस्थान की एकमात्र ग्राम सेवा सहकारी समिति जिसका चयन हुआ
श्रीगंगानगर, 26 जुलाई (मुखपत्र)। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना में श्रीगंगानगर जिले की घमूड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड का चयन हुआ है। इस योजना में चयनित होने वाली यह राजस्थान राज्य की एक मात्र प्राथमिक कृषि ऋणदात्री समिति (पैक्स) है। समिति के जागरूक अध्यक्ष चंद्रभान गोदारा ने इस योजना में समिति के चयन के लिए अनथक प्रयास किये। नाबार्ड, नैबकॉन्स, सहकारिता विभाग और दि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के साथ पूरी सूझबूझ के साथ तालमेल बैठाते हुए अपनी समिति के लिए भारत सरकार से 1 करोड़ 62 लाख रुपये का प्रोजेक्ट स्वीकृत कराया है। सहकारिता विभाग के जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार (बीकानेर) भूपेंद्र सिंह ज्याणी, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग, उप रजिस्ट्रार मनोज कुमार मान और बैंक के मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग ने समिति को प्रोजेक्ट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
गोदारा ने ‘मुखपत्र’ को बताया कि स्वीकृत परियोजना के तहत समिति द्वारा 250 मीट्रिक टन का आधुनिक गोदाम बनाया जायेगा, जिस पर 50 लाख रुपये से अधिक लागत आयेगी। लगभग 48 लाख रुपये से कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जायेगी, जिसमें 50 एचपी का ट्रैक्टर, सब सोयलर, लोडर, स्प्रे बूमर, सुपर सीडर, बैड मेकर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों सहित रोटावेटर, स्टोरेज फैन, ट्रॉली, स्ट्रा रीपर, वाटर सप्लाई टेंकर आदि उपकरण खरीद किये जायेंगे, जिन्हें किसानों को किराये पर उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा, इसी परियोजना के तहत एग्रो सीड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जायेगी, जहां से किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराया जायेगा।
मात्र 1 प्रतिशत ब्याज, साथ में 20 प्रतिशत अनुदान
गोदारा ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट के लिए सोसाइटी को 1 करोड़ 35 लाख रुपये का ऋण, भारत सरकार द्वारा केवल 1 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। सरकार इस परियोजना के लिए समिति को 20 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करायेगी। परियोजना की लागत की 20 प्रतिशत राशि समिति द्वारा वहन की जायेगी।
उन्होंने बताया कि घमूड़वाली सोसाइटी के पास नैबकॉन्स के मानदंडों के अनुरूप समिति परिसर में 19 लाख रुपये की लागत से उच्चगुणवत्ता वाली मजबूत सड़क का निर्माण कराया जायेगा, ताकि गोदाम तक भारी वाहनों की पहुंच में कोई दिक्कत नहीं हो। यह भी इसी परियोजना का हिस्सा है। गोदारा के अनुसार, नाबार्ड और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने परियोजना की स्वीकृति जारी कर दी है। गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक से मंजूरी मिलते ही कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा।
हजारों किसानों को प्रत्यक्ष लाभ होगा
गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने भारत में सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना में गंगानगर जिले की घमूड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड का चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि स्वीकृत परियोजना के तहत काम शीघ्र आरम्भ करवा दिया जायेगा। इससे घमूड़वाली, बींझबायला, रिडमलसर क्षेत्र के हजारों किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा क्रय किये जाने वाले कुछ कृषि यंत्र जिले के किसानों को पहली बार देखने व उपयोग करने को मिलेंगे। गर्ग ने बताया कि इस परियोजना की सफलता के लिए समिति को बैंक और सहकारिता विभाग से पूरा सहयोग दिया जा रहा है।