राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक को 76.21 करोड़ रुपये का रेकोर्ड शुद्ध लाभ
अच्छा कार्य करने वाली केन्द्रीय सहकारी बैंकों के लिये प्रोत्साहन योजना तैयार की जाये – मंजू राजपाल
जयपुर, 27 सितम्बर (मुखपत्र)। दि राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (RStCB) की 68वीं वार्षिक आमसभा (AGM) आज शुक्रवार को बैंक प्रशासक एवं सहकारिता विभाग की शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल की अध्यक्षता में हाईब्रीड मोड पर सम्पन्न हुई।
प्रशासक ने सदस्यों को अवगत कराया कि वर्ष 2023-24 में बैंक को 76.21 करोड़ रुपये का रेकोर्ड शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सभी मापदडों यथा सीआरएआर (CRAR), सीआरआर (CRR), एसएलआर (SLR) की पूर्ण पालना की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों (PACS) के माध्यम से 31.40 लाख किसानों को राशि 22344.83 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। इस हेतु राज्य सहकारी बैंक द्वारा 9108.48 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त उपलब्ध करवाया गया।
श्रीमती राजपाल ने केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा लागू की गई 54 पहलों में सभी समितियों एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों में तत्परता से लागू करने की सदस्यों से अपेक्षा की गई। प्रशासक द्वारा शुद्ध लाभ में से अच्छा कार्य करने वाली केन्द्रीय सहकारी बैंकों हेतु प्रोत्साहन योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैंक के प्रबन्ध निदेश संजय पाठक ने बिन्दुवार एजेंडा प्रस्तुत किया, जिनका विचार विमर्श उपरान्त सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैंक हेतु 16300 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में बैंक को 96.65 करोड़ रुपये का लाभ होना अनुमानित है। बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में जयपुर में 2 नई शाखायें खोला जाना एवं मध्यकालीन व दीर्घकालीन ऋणों का ऑटोमेशन किया जाना प्रस्तावित है।
प्रशासक श्रीमती मंजू राजपाल ने राज्य सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड (NABARD) का समसमायिक मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। अंत में प्रबन्ध निदेशक संजय पाठक ने बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं वर्चुअल माध्यम से जुडऩे वाली सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।