सहकारिता

स्वाधीनता दिवस पर सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

कोटा, 15 अगस्त (मुखपत्र)। कोटा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय श्रीनाथपुरम में देश के 78वें स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल द्वारा झंडारोहण किया गया और राष्ट्रगान हुआ।

तदोपरांत कोटा में सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व योगदान के लिए जानकीलाल गोस्वामी, अध्यक्ष बोरखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, बने सिंह चंद्रावत, अध्यक्ष आवाँ ग्रा.से.स.स. लि., रवि सनाढ्य, सहायक व्यवस्थापक डुंगरज्या ग्रा.से.स.स. लि., सीताराम प्रजापत, निमोदा ग्रा.से.स.स. लि. को ग्राम सेवा सहकारी समितियों में विशिष्ट योगदान हेतु एवं शाखा कैथून को बैंक की उत्कृष्ट शाखा श्रेणी में चयन कर शाखा के समस्त स्टाफ. अखिलेश सोनी, शाखा प्रबंधक, अनिल प्रजापति, श्रीमती गुलशन पंवार, शशि कुमारी और सागर सैनी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नाबार्ड के निरीक्षण अधिकारी राजेन्द्र गजभिये, रुत्विज राउत, डीडीएम रामप्रसाद शर्मा, बैंक के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक अधिशासी अधिकारी राजेश मीणा, मुख्य प्रबंधक हेमन्त सामरिया, वरिष्ठ प्रबंधक शशि शेखर सहित समस्त बैंक स्टाफ मौजूद रहे। मंच संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया।

 

error: Content is protected !!