राज्य

सहकारी समितियों के मिलेट्स उत्पाद हो रहे लोकप्रिय, आमजन की पहली पसंद बन रहे श्री अन्न

अल्पसमय में ही लक्ष्य की तुलना में खोले जा चुके दोगुने से अधिक श्रीअन्न आउटलेट्स

जयपुर, 1 अगस्त (मुखपत्र)। राज्य में सहकारी संस्थाओं एवं सहकारी समितियों के माध्यम से खोले जा रहे मिलेट आउटलेट्स आमजन को खूब पसंद आ रहे हैं। इन आउटलेट्स पर उपलब्ध श्री अन्न (मोटे अनाज) के उत्पादों के प्रति लोगों का खास आकर्षण देखने को मिल रहा है। अल्प अवधि में ही प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में दोगुने से अधिक मिलेट आउटलेट्स खोले जा चुके हैं।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि श्री अन्न उत्पादों की आमजन तक पहुंच बढ़ाने, प्रचलन में लाने तथा सहकारिता एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के मिलेट उत्पादों की बिक्री से रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए राज्य भर में ये मिलेट आउटलेट्स खोले जा रहे हैं। विगत 17 जुलाई को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहकार एवं रोजगार उत्सव के दौरान 64 मिलेट आउटलेट्स का शुभारम्भ किया गया था।

उन्होंने बताया कि माह सितम्बर, 2025 तक कॉनफेड एवं जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के माध्यम से 34 मिलेट आउटलेट्स खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन इसकी तुलना में जुलाई माह के अंत तक ही 74 आउटलेट्स खोले जा चुके हैं। इनमें से 56 सहकारी उपभोक्ता भण्डार, 4 कॉनफेड, 1 महिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार, 12 क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं 1 ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा खोले गए हैं। राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में ये मिलेट आउटलेट्स खोले जा रहे हैं।

चरणबद्ध खोले जा रहे मिलेट आउटलेट्स

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कॉनफेड एवं जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों द्वारा मिलेट आउटलेट्स खोले गये हैं। द्वितीय चरण में क्रय-विक्रय सहकारी समितियां (केवीएसएस), ग्राम सेवा सहकारी समितियां एवं नवीन 8 जिलों में गठित किये जाने वाले जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के माध्यम से श्री अन्न उत्पादों की बिक्री प्रस्तावित है। इस क्रम में हाल के दिनों में जिन क्रय विक्रय सहकारी समितियां में मिलेट आऊटलेट्स खोले गये हैं,

उनमें ब्यावर, चित्तौडग़ढ़, बड़ी सादड़ी, विकास केवीएसएस (कपासन), कुम्हेर, टोंक, किसान-निवाई केवीएसएस (निवाई), देवली, उनियारा, टोडारायसिंह, मालपुरा एवं डूंगरपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति शामिल है। अजमेर जिले में परबतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. माखुपुरा में भी मिलेट आउटलेट प्रारम्भ किया जा चुका है।

मिलेट्स के ये उत्पाद हैं उपलब्ध

मिलेट आउटलेट्स पर उपलब्ध उत्पादों में सावां, कुटकी, कोदो, कांगनी और छोटी कांगनी के साथ ही मिलेट मिक्स, रोस्टेड ज्वार, रोस्टेड बाजरा, रागी के बिस्किट, ओट्स बिस्किट, कुकीज, श्री अन्न का दलिया, रागी के फ्लेक्स, सावां के रोस्टेड फ्लेक्स आदि प्रमुख है। श्री अन्न से बने पास्ता, नूडल्स, पोहा, सूजी आदि भी लोगों को खास आकर्षित कर रहे हैं। ओट्स और रागी के कुकीज की डिमाण्ड सबसे ज्यादा है।

Top Trending News

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को मिलेगी दो हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय अनुदान सहायता

केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में

एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू, वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर खुलेगा

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा, टूरिज्म, टैक्सी, इंश्योरेंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी बनेंगी सहकारी समितियां – अमित शाह

किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

इस सहकारी अधिकारी को मिली अलवर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की कमान

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना, दो सहकारी बैंकों ने राज्य औसत से तीन गुणा अधिक वसूली की

 

ई-ऑडिट की प्रगति पर सहकारिता रजिस्ट्रार ने जताया असंतोष

 

 

ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना : भूमि विकास बैंकों को प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी शाबाशी और दंड

 

सहकारी सेक्टर को मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ – गौतम दक

 

 

आज 98 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता की सक्रिय भूमिका, अगले 100 साल सहकारिता के होंगे – अमित शाह

 

 

 

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ 30 सितम्बर तक मिलेगा, सरकार ने अब तक 130 करोड़ रुपये की राहत दी

सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री

केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक

 

 

करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह

 

झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ

 

सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक

 

 

error: Content is protected !!