सहकारी बैंक में वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर कलेक्टर व एमडी को ज्ञापन दिया, आंदोलन की चेतावनी
सवाईमाधोपुर, 5 जून (मुखपत्र)। सहकारी बैंक कार्मिकों को अतिलम्बित 16वें वेतन समझौते का अतिशीघ्र लाभ दिये जाने की मांग को लेकर झालावाड़ केंद्रीय सहकारी बैंक की ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लॉइज यूनियन के एक शिष्टमंडल द्वारा 4 जुलाई को बैंक के प्रबंध निदेशक रामप्रसाद मीना को ज्ञापन दिया गया।
यूनियन की झालावाड़ इकाई के जिलासचिव महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि ज्ञापन में रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर कार्यालय द्वारा 16वें वेतन समझौते की स्वीकृति जारी नहीं करने से बैंक कार्मिकों में व्याप्त असंतोष की ओर ध्यान आकर्षित कर वेतन समझौते की स्वीकृति दिलाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन के अनुसार, बैंक कार्मिकों को 1 जनवरी 2019 से अतिलम्बित 16 वां वेतन समझौता, जो सहकारिता रजिस्ट्रार, जयपुर के कार्यालय में 11 मार्च 2024 को बैंक के प्रतिनिधि ने सम्पूर्ण आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करने के बाद भी स्वीकृति जारी नहीं की जा रही, जिसके कारण बैंक कार्मिकों के पास आंदोलन करने के अलावा कोई ओर विकल्प नहीं बचा है। आंदोलन में हड़ताल का विकल्प भी शामिल है।
यूनियन के सचिव महेंद्र कुमार जैन एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण माली ने जिला कलेक्टर को भी उक्त मांग के संबंध में ज्ञापन देकर ज्ञापन पर न्यायोचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
जैन ने बताया कि राज्य के कुछ केंद्रीय सहकारी बैंकों में 16वां वेतन समझौता लागू हुए 3 माह से भी अधिक समय व्यतीत हो चुका है। झालावाड़ केंद्रीय सहकारी बैंक कार्मिकों को वेतन समझौते का लाभ दिलाने के लिये यूनियन की ओर से 10 जून 2024 को पत्र द्वारा व संगठन के प्रांतीय महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा द्वारा 17 जून 2024 को ईमेल के माध्यम से सहकारिता मंत्री, सहकारिता विभाग की शासन सचिव एवं सहकारिता रजिस्ट्रार को निवेदन किये जाने के बावजूद, स्वीकृति जारी नहीं की गयी है।
प्रतिनिधिमंडल में धर्मचंद जैन उपाध्यक्ष, प्रवीण माली कोषाध्यक्ष, देव प्रकाश, त्रिभुवन, अंकेश मित्तल, रोहित दुबे, तीर्थराज चौहान, देवकुश, यत्तिका, धर्मेंद्र भील आदि शामिल थे।