नेहरू सहकार भवन और अपेक्स बैंक में मंजू राजपाल ने किया ध्वजारोहण

जयपुर, 15 अगस्त (मुखपत्र)। देशभर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पारम्परिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के प्रधान कार्यालय नेहरू सहकार भवन, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक और राजफैड में भी ध्वजारोहण किया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी मंजू राजपाल ने रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान के रूप में नेहरू सहकार भवन में ध्वजारोहण किया।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और कविताओं की प्रस्तुति दी गई। सहकारिता विभाग और राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव होने के नाते मंजू राजपाल ने राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में प्रशासक रूप में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर सलामी गारद का निरीक्षण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। श्रीमती राजपाल इस मौके पर बच्चों और उपस्थित लोगों को मिष्ठान्न का वितरण किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संजय पाठक, महाप्रबंधक पी.के. नाग, कार्यवाहक महाप्रबंधक ललित मीणा, उप रजिस्ट्रार राकेश शर्मा, उप रजिस्ट्रार नेतराम मीणा, सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा, बैंक के डीजीएम, एजीएम एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
राजफैड में बोहरा ने किया ध्वजारोहण
राजस्थान क्रय विक्रय सहकारी संघ लिमिटेड (राजफेड) में प्रबंध निदेशक टीकम चंद बोहरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राजफेड के अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न का वितरण किया गया।