राज्यसहकारिता

मुख्य सचिव का निर्देश, राजकीय कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम राइसेम में आयोजित किये जायें

सहकारिता विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने प्रदेश के सभी विभागों को लिखा पत्र

जयपुर, 12 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसेम) में आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में आशानुकूल सुधार और उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत की मंशा है कि राजस्थान के राजकीय एवं गैर राजकीय विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन राइसेम में किया जाये। गत 16 अगस्त 2024 को मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में आयोजित स्टेट को-ऑपरेटिव डवलपमेंट कमेटी (एससीडीसी) की बैठक में भी मुख्य सचिव द्वारा राजकीय एवं गैर राजकीय कार्मिकोंं को राइसेम के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य सचिव के निर्देशानुसार, सहकारिता विभाग की शासन सचिव एवं राइसेम की चेयरपर्सन श्रीमती मंजू राजपाल द्वारा राइसेम में प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में अधिकतम सहभागिता के लिए राज्य सरकार के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों को अपने कार्मिकों के लिये प्रशिक्षण का कार्यक्रमों का आयोजन राइसेम में करवाये जाने के लिए पत्र लिखा गया है।

मंजू राजपाल IAS, शासन सचिव, सहकारिता विभाग, राजस्थान

झालाना संस्थागत क्षेत्र में प्राइम लोकेशन पर स्थित राइसेम परिसर में प्रशिक्षण के लिए बड़ा कॉन्फ्रेंस हाल (क्षमता 70 से 80 व्यक्ति), मिनी कॉन्फ्रेंस (क्षमता 25 से 30 व्यक्ति), एक बड़ा कक्ष (क्षमता 70 से 80 व्यक्ति), 2 छोटे कक्षा कक्ष (क्षमता 35 से 40 व्यक्ति), एक कम्प्यूटर लैब (क्षमता 30 व्यक्ति), छात्रावास में डबल बेड वाले 43 कमरे, 28 व्यक्तियों की क्षमता वाली डोरमेट्री और एक साथ 80 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था वाली मैस सुविधा उपलब्ध है और ये समस्त सुविधायें वातानुकूलित हैं।

राइसेम में सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों/सहकारी सोसाइटियों के सदस्यों/पदाधिकारियों/कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है। एच.सी.एम. रीपा जयपुर के माध्यम से सहकारिता विभाग के राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों के 8 सप्ताह के पूर्णत: आवासीय आधारभूत एवं संस्थागत प्रशिक्षण भी राइसेम द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित करवाये जाते हैं।

 

क्या है राइसेम

राइसेम राज्य सरकार द्वारा स्थापित सहकारिता विभाग द्वारा संचालित एक स्ववित्तपोषित प्रशिक्षण संस्थान है। शासन सचिव (सहकारिता) इसके पदेन अध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां पदेन उपाध्यक्ष हैं। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में राज्य की प्रमुख शीर्ष सहकारी संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। राइसेम में निदेशक के पद पर सहकारिता विभाग के सीनियर स्केल के अतिरिक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। वर्तमान में इस पद पर सीनियर एडिशनरल रजिस्ट्रार जितेंद्र प्रसाद शर्मा कार्यरत हैं।

राइसेम द्वारा अन्य विभागों/संस्थानों को भी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कक्षों/कॉन्फ्रे ंस हॉल व छात्रावास की सुविधा उचित किराये पर उपलब्ध करायी जाती है, एवं उनके कार्मिकों/अधिकारियों की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। आधारभूत, संस्थागत एवं कार्मिकों के सर्वांगीण विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण हेतु यहां विभिन्न विषयों एवं क्षेत्रों के लगभग 100 से अधिक अनुभवी संकाय सदस्यों का एम्पेनलमेंट है।

error: Content is protected !!