खास खबर

सरकार ने फसली ऋण की चुकारा अवधि बढायी, वित्तीय भार सहकारी बैंकों पर डाला

जयपुर, 28 जुलाई (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने किसान हित में निर्णय लेते हुए अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण की चुकारा अवधि बढ़ा दी है, हालांकि सरकार ने अपनी ही बजट घोषणा का वित्तीय भार प्रदेश के 29 जिला केेंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) पर डाल दिया है। राज्य में केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियां (पैक्स, लैम्पस) के माध्यम से किसानों को फसली ऋण का वितरण किया जाता है।

सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से सोमवार को जारी आदेशानुसार, रबी 2024-25 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋण की अदायगी तिथि को 5 अगस्त 2025 (अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 माह, जो भी पहले हो) तक बढा दिया गया है। पहले ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 थी। आदेश में कहा गया है कि इस ऋण हेतु विस्तारित अवधि 1 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 तक की अवधि का ब्याज अनुदान सहकारी बैंक अपने संसाधनों से वहन करेगा।

सहकार नेता ने जतायी गंभीर चिंता

सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने फसली ऋण की चुकारा अवधि बढाये जाने की संगठन की मांग स्वीकार करने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है, हालांकि उन्होंने विस्तारित अवधि का ब्याज अनुदान का भार जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों पर डाले जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। एक बयान में सहकार नेता ने कहा कि अल्पकालीन फसली ऋण वितरण एवं वसूली का कार्य राज्य सरकार की बजट घोषणा है, इस नाते विस्तारित चुकारा अवधि का वित्तीय भार राज्य सरकार को ही वहन करना चाहिये।

आमेरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऋण माफी की राशि के विलम्ब से चुकाये जाने पर देय ब्याज के 865 करोड़ रुपये अभी तक नहीं चुकाये, जिससे सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति पहले से कमजोर है। सरकार द्वारा इस राशि का भुगतान नहीं किये जाने के कारण, आरबीआई की गाइडलाइन के अनुरूप सहकारी बैंकों को इस भारी-भरकम राशि का प्रावधान करना पड़ा, जिससे प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों की आर्थिक सेहत खराब हो चुकी है और कई सहकारी बैंक घाटे में आ गये हैं।

आमेरा ने दोहराया कि सरकार ऋण माफी की राशि पेटे ब्याज के 865 करोड़ रुपये अविलम्ब केंद्रीय सहकारी बैंकों को जारी करे और फसली ऋण की विस्तारित चुकारा अवधि का जो वित्तीय भार, सहकारी बैंकों पर डाला गया है, उसे राज्य सरकार ही वहन करे, तभी सहकारी बैंक किसानों की सेवा कर पाने में सक्षम बने रह सकेंगे।

Top Trending News

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा, टूरिज्म, टैक्सी, इंश्योरेंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी बनेंगी सहकारी समितियां – अमित शाह

किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

इस सहकारी अधिकारी को मिली अलवर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की कमान

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना, दो सहकारी बैंकों ने राज्य औसत से तीन गुणा अधिक वसूली की

 

ई-ऑडिट की प्रगति पर सहकारिता रजिस्ट्रार ने जताया असंतोष

 

 

ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना : भूमि विकास बैंकों को प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी शाबाशी और दंड

 

सहकारी सेक्टर को मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ – गौतम दक

 

 

आज 98 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता की सक्रिय भूमिका, अगले 100 साल सहकारिता के होंगे – अमित शाह

 

 

 

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ 30 सितम्बर तक मिलेगा, सरकार ने अब तक 130 करोड़ रुपये की राहत दी

सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री

केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक

 

 

करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह

 

झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ

 

सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक

 

error: Content is protected !!