राज्य की पहली यूथ कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन
सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल को टांटिया युवा शक्ति विकास सहकारी समिति के गठन से अवगत कराया
जयपुर, 11 दिसम्बर (मुखपत्र)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीगंगानगर को ख्याति दिलाने वाले टांटिया समूह की ओर से भारत सरकार की सहकारिता नीति के अनुरूप युवाओं और महिलाओं को सहकारी क्षेत्र में आगे बढाने के सार्थक उद्देश्य के साथ राज्य में पहली बार युवाओं पर आधारित टांटिया युवा शक्ति विकास सहकारी समिति लिमिटेड का गठन किया गया है। टांटिया समूह के वाइस चेयरपर्सन मोहित टांटिया के मार्गदर्शन मेें गठित अपनी तरह की इस यूनीक कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से भारत सरकार की नई सहकारिता नीति के अनुरूप युवाओं और महिलाओं को सहकारी क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहन एवं गाइडेंस दिया जायेगा।
टांटिया समूह के महाप्रबंधक विकास सचदेवा और उप रजिस्ट्रार, श्रीगंगानगर दीपक कुक्कड़ ने गुुरुवार को सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल से शासन सचिवालय स्थित उनके कक्ष में मुलाकात कर, टांटिया युवा शक्ति विकास सहकारी समिति लिमिटेड के गठन एवं उद्देश्यों की जानकारी दी और आगामी कार्यों एवं कार्यक्रमों के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।
प्रमुख शासन सचिव ने युवाओं और महिलाओं पर केंद्रीत सहकारी समिति के गठन के लिये शुभकामनायें देते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया।
महाप्रबंधक विकास सचदेवा ने बताया कि टांटिया समूह के अंतर्गत शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक संकायों में 7 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन सब को चरणबद्ध ढंग से टांटिया युवा शक्ति विकास सहकारी समिति लि. से जोड़ा जायेगा और उन्हें कोऑपरेटिव सैक्टर में कॅरियर बनाने के लिए सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा। भारत सरकार की नयी सहकारिता नीति के अंतर्गत महिलाओं और युवाओं को सहकारी क्षेत्र में प्रोत्साहित करने और सहकारी क्षेत्र में व्यवसाय आरंभ करने के लिए विविध स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि टांटिया समूह पहले से ही सहकारी क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाये हुए है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संगठन (एनसीयूआई) के सेंटर फॉर एंटरप्रोन्योरशिप डवलपमेंट कोर्पोरेशन (सीईडीसी) द्वारा देश में जिन 33 सहयोगी संस्थाओं का चयन किया गया है, उनमें श्रीगंगानगर का टांटिया समूह भी शामिल है।
Top News
सीएम भजनलाल के गृहजिले भरतपुर में सहकारी बैंक के लिए सरकार के पास योग्य सहकारी अफसर नहीं!
राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण-पदस्थापन सूची पर पुन: विराम!
उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा
भजनलाल सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध – गौतम दक
सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल
एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल
सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित
सहकारिता मंत्री ने किया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन
अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ
सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

