मुखपत्र

सुप्रसिद्ध चिकित्सक अतुल धींगड़ा की सेवाएं टांटिया हॉस्पिटल में आरम्भ

श्रीगंगानगर, 2 जुलाई (मुखपत्र)। अल्प समय में, अपने बेहतरीन उपचार और पोजिटिव एटीट्यूट से, चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करने वाले, सुप्रसिद्ध एण्डोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. अतुल धींगड़ा अब टांटिया हॉस्पिटल से जुड़ गये हैं। शुगर (डायबिटिज), थायराइड एवं हार्मोन्स रोगों के विशेषज्ञ डॉ. अतुल धींगड़ा की सेवाएं सुखाडिय़ा मार्ग स्थित टांटिया हॉस्पिटल (मल्टीस्पेशिलिटी क्रिटिकल केयर सेंटर) में आरंभ हो गई हैं। यहां रोगियों का उपचार आरंभ कर दिया है। टांटिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विशु टांटिया एवं टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया।

उल्लेखनीय है कि एम्स नई दिल्ली से डी.एम. एण्डोक्राइनोलॉजी, एम.डी. मेडिसिन डॉ. अतुल धींगड़ा डायबिटिज रोगों के उपचार के लिए सिद्धहस्त हैं। थायराइड एवं हार्मोन्स रोगों के उपचार में भी उनकी बड़ी साख है। डॉ. धींगड़ा, इसके साथ-साथ महिलाओं में अवांछित बालों का होना, बौनापन, बहुत अधिक लम्बा होना, गुप्तांगों का अविकसित या असामान्य होना, छोटी उम्र में रक्तचाप, रजोवृति जनित समस्याओं, अनियमित माहवारी, बार-बार गुर्दे में पथरी, अत्यधिक भूख व प्यास लगना, मोटापा, कैल्शियम से सम्बंधित रोग व उनकी कमी तथा हड्डियों के कमजोर होने सम्बंधी बीमारियों का भी कुशलतापूर्वक उपचार करते हैं।

error: Content is protected !!