सहकारिता

सहकारी भंडार व मार्केटिंग सोसाइटी कर्मियों के लिये स्थायी सेवा आदेश और नियमित वेतनमान भुगतान की मांग

जयपुर 4 अगस्त (मुखपत्र)। क्रय विक्रय सहकारी समितियों (KVSS) और सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड (Cooperative Consumer Store) के 385 पदों पर सहकारी भर्ती बोर्ड के मध्यम से वर्ष 2021 में की गई सीधी भर्ती में सफल नियोजित कार्मिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के मुख्य आतिथ्य एवं अशोक कुमार पोटलिया (डूंगरगढ़), सुरेश कुमार (जैसलमेर) व उमा चौधरी (भीलवाड़ा) की संयुक्त अध्यक्षता में जयपुर में सम्पन्न हुई । बैठक में लम्बे से उपेक्षित केवीएसएस एवं उपभोक्ता भंडार कर्मचारियों ने बड़ी संख्या मे भाग लिया।

बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों की केवीएसएस व सहकारी भंडारों से कार्मिकों ने दो वर्ष की प्रोबेशन अवधि नवंबर 2023 में पूरी हो जाने के उपरांत भी सेवा स्थायीकरण आदेश जारी नहीं करने, दो वर्ष पूरे होने की तिथि से नियमित वेतनमान भुगतान नहीं करने के विरुद्ध विरोध व्यक्त किया गया। रजिस्ट्रार कार्यालय में बार-बार ज्ञापन देने के उपरांत भी प्रोबेशन अवधि पूर्ण हो जाने के 7 माह बावजूद अपेक्षित कंप्यूटर परीक्षा लेकर स्थायीकरण आदेश नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया।

सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि उच्च न्यायालयों के विभिन्न निर्णयों के तहत किसी भी कार्मिक की प्रोबेशन अवधि पूर्ण हो जाने के अगले दिन तक नियोक्ता द्वारा किसी भी प्रकार का अन्यथा असंतोष संदेश, नोटिस व स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है तो वह कार्मिक स्वत: स्थायी डीम्ड कन्फर्म माना जाता है। केवीएसएस व भंडार कर्मियों की प्रोबेशन अवधि नवंबर 2023 में ही पूरे हुए आज 7 माह व्यतीत हो गये है, तो यह सभी कार्मिक विधिक निर्णय के तहत स्थायी मानकर नियमित वेतन के हक़दार है। उदयपुर संभाग के विभिन्न भंडार व केवीएसएस में प्रबंधन नियोक्ता द्वारा इसी आधार पर नवंबर 2023 में ही स्थायीकरण आदेश जारी कर नियमित वेतन भुगतान लागू कर दिया है, लेकिन राज्य के अधिकांश भंडार व मार्केटिंग सोसाइटीज में कंप्यूटर परीक्षा की आड़ में अभी तक उन्हें फिक्स पारिश्रमिक ही दिया जा रहा है। सहकारिता रजिस्ट्रार के लिखित निर्देश के बावजूद, सहकारिता विभाग द्वारा कंप्यूटर परीक्षा नहीं ली जा रही है।

बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि सहकार नेता आमेरा के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री, शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर, केवीएसएस व उपभोक्ता भंडार के कर्मचारियों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार की ओर ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

आमेरा ने सरकार से मांग की कि इन सभी कर्मियों को प्रोबेशन अवधि पूर्ण होने की तारीख़ से स्थायी कर नियमित वेतनभुगतान लागू किया जाए और समस्त भंडार व केवीएसएस कर्मियों की समरूप सेवा शर्त, वेतनमान सुविधा व परिलाभ लागू किए जाए। बैठक को समीर ख़ान, अशोक पोटलिया, राजेश कुमार मीणा, धर्मवीर सैनी, संजय जैन, रामदेव सेवलिया, विजय सिंह भाटी, उमा चौधरी, राजेश यादव, निर्मल शेखावत, कुलदीप जोशी, मदन मोहन जांगिड़, प्रकाश छिम्पा आदि ने भी संबोधित किया।

 

 

error: Content is protected !!