टांटिया मेडिकल कॉलेज में जहरीले पदार्थों के प्रभाव, उपचार, बचाव व सावधानियों पर गहन चिंतन
श्रीगंगानगर, 11 नवम्बर (मुखपत्र)। टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर स्थित डॉ. एस.एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर के मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित ‘टॉक्सिनटेल : द इंटेलिजेंट अप्रोच टू पॉयजनिंग केयर’ विषयक सीएमई सम्पन्न हुई। इसमें बड़ी संख्या में चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों एवं प्रोफेसर्स ने भाग लिया और विषय पर गहन चिंतन किया। डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल एजुकेशन) गुरभजनसिंह ने बताया कि इंडियन सोसायटी ऑफटोक्सोकोलॉजी के साथ मिलकर की गई इस सीएमई का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया ने किया। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक के.एस. सुखदेव एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) एम.एम. सक्सेना भी मौजूद थे।
सीएमई में टांटिया मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमन ठठई, क्रिटिकल केयर एवं निष्चेतन विशेषज्ञ डॉ. दयाराम, मनोचिकित्सा विभाग के डॉ. अंकुश शर्मा तथा जीजीएस मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट के डॉ. हिमांशु खुटन, पीजीआई चंडीगढ़ से आए डॉ. जसबीरसिंह, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा (हिसार) के डॉ. शमशेर मलिक ने जहरीले पदार्थों के प्रभाव, उसका उपचार, बचाव एवं सावधानी पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. नरेशसिंह एवं डॉ. राजीव सिंगल ने क्विज का और डॉ. नवदीपसिंह, डॉ. रामकिशन कच्छवाहा एवं डॉ. मोहित कुमार ने पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन किया। क्विज में अदिति झंवर, अदिति शर्मा व आकाशदीप की टीम प्रथम, अर्शिया, प्रकाश धूडिय़ा व प्रणव अग्रवाल की टीम द्वितीय तथा एम्स बठिंडा से नंदिनी व आरुषि की टीम तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में पारस व विनोना की टीम पहले, भावना व अमृत और अनुष्ठा व आयुषि की टीमें दूसरे तथा हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज की कुमकुम तथा श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज की मुस्कान संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। इनमें निर्णायक की भूमिका गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हनुमानगढ़ की प्रिंसिपल डॉ. कीर्ति शेखावत, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीगंगानगर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. प्रगति ग्रोवर एवं पीजीआई चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. मंडल ने निभाई।
सीएमई के संयोजक मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एच.एस. बिन्द्रा, असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. शशि शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल एजुकेशन) गुरभजनसिंह एवं जन सेवा हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत कुलडिय़ा थे। को-चेयरमैन डॉ. नवदीपसिंह कथूरिया, आयोजन सचिव डॉ. दिव्य सोइन व सह सचिव डॉ. राकेश सहारण थे। सदस्य के रूप में डॉ. रामकिशन कच्छवाहा, डॉ. अमन ठठई, डॉ. नरेशसिंह, डॉ. मोहित कुमार व डॉ. अभिषेक कुमार शामिल थे। सीएमई में एम्स बठिंडा, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के साथ टांटिया मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वाइस डीन (स्पोट्र्स एंड कल्चर) डॉ. प्रियंका चहल ने किया।