किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका – गौतम दक
उदयपुर, 14 नवम्बर (मुखपत्र)। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में ‘सहकार से समृद्धि’ की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग, उदयपुर संभाग द्वारा आयोजित ‘संभाग स्तरीय सहकार मेला 2025’ एवं ‘72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने किया।
गांधी ग्राउंड, उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय सहकार मेला सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करने तथा सहकारी संस्थाओं की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त मंच है। मेले का उद्देश्य सहकारी योजनाओं एवं उत्पादों से आमजन को परिचित कराना और सहकार मॉडल को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन देना है।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री दक ने कहा कि सहकारिता राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है तथा किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि सहकार मेला एवं सहकार सप्ताह दोनों ही कार्यक्रम सहकारिता के जन-आंदोलन को और सुदृढ़ बनाएंगे तथा अधिकाधिक लोगों को सहकारिता से जोडऩे में सहायक सिद्ध होंगे।
जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार ने दी मेले की विस्तृत जानकारी
खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवं मेला संयोजक श्रीमती गुजंन चौबे एवं मेला सचिव डॉ प्रमोद कुमार (महाप्रबंधक, थोक भंडार) ने मेले की बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उद्घाटन उपरांत मंत्री श्री दक ने मेले में स्थापित विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। डेयरी संघों, सहकारी समितियों, क्रेडिट सोसायटी, कृषि एवं ग्रामीण उत्पाद, हस्तशिल्प, स्व-सहायता समूहों सहित अनेक सहकारी संस्थाओं द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉलों पर उन्होंने उत्पादों की जानकारी प्राप्त की तथा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और नवाचार को निरंतर बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया।

सहकार सप्ताह का शुभारंभ
उद्घाटन समारोह के साथ ही 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की भी औपचारिक शुरुआत की गई। पहले दिन का विषय ‘परिचालन दक्षता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना रखा गया है। सप्ताह के दौरान विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियां, कार्यशालाएं, संवाद कार्यक्रम तथा सहकारी संस्थाओं के नवाचारों एवं उपलब्धियों से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
ये अतिथि रहे उपस्थित
इस अवसर पर सांसद मन्नालाल रावत, विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल ंिसंह राठौड़, महामंत्री पारस सिंघवी व डॉ. पंकज बोराणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, चित्तौडग़ढ़ भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, राकेश पोरवाल, राज्य सहकार संघ जयपुर के सीईओ इन्दरसिंह, राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेश मोटवानी ने किया।
Top News
एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी दर्ज करने वालों को सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक की कड़ी चेतावनी
सहकार सदस्यता अभियान का शुभारम्भ, सहकारी समितियों की संख्या में 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य – भजनलाल

