सोमवार को 30 स्थानों पर आयोजित होंगे सहकार सदस्यता अभियान शिविर
श्रीगंगानगर, 5 अक्टूबर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार, दि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीगंगानगर द्वारा सहकार सदस्यता अभियान को निरंतर गतिमान बनाये रखा जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं को बड़ी संख्या में सहकारिता की मुख्यधारा के साथ जोडऩा है। बैंक द्वारा रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के निर्देशानुसार, सहकारिता विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहकारी संस्थाओं, यथा, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि., जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियां के कार्मिकों के सहयोग से शिविरों की सफलता सुनिश्चित करते हुए आमजन के समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को श्रीगंगानगर जिले में बैंक से सम्बद्ध 22 शाखा क्षेत्रों में 30 स्थानों पर सहकार सदस्यता अभियान के तहत शिविर आयोजित किये जायेंगे। इनमें 5 एमएलडी (घड़साना), फरसेवाला (बींझबायला), मलकाना खुर्द (केसरीसिंहपुर), 10 सरकारी (जैतसर), 42 एच एवं 2 एक्स (करणपुर), 41 आरबी (पदमपुर), 17 जीबी (श्रीविजयनगर), 31 पीएम, भोमपुरा एवं ठण्डी (रायसिंहनगर), 68/2 आरबी (रामसिंहपुर), गोविंदसर (राजियासर), 7 केएनडी (रावला), 15 पीटीडी (समेजाकोठी), अलीपुरा (सादुलशहर), 5 जी छोटी एवं 6-ए (सुखाडिय़ा सर्किल),
4 केएसआर एवं रतनपुरा (रिडमलसर), भैंरूपुरा एवं पदमपुरा (सूरतगढ़), 35 जीजी (चूनावढ़), लाधूवाला (नेतेवाला), 8-के एवं 89 जीबी (अनूपगढ़), पक्की एवं सुजावलपुर (गोलबाजार), ख्यालीवाला (गजसिंहपुर) और चक केरा (लालगढ़ जाटान) में सहकार सदस्यता अभियान के तहत शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिनमें सहकारी निरीक्षकों, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक, श्रीगंगानगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, रायसिंहनगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, विभिन्न क्रय विक्रय सहकारी समितियां के कार्मिकों की शिविर प्रभारी के रूप में ड्यूटी लगायी गयी है।
शिविर में होने वाली पांच मुख्य गतिविधियां
अधिकाधिक व्यक्तियों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियां का सदस्य बनाने के लिए आवेदन प्राप्त करना एवं सदस्यता प्रदान करना।
पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग।
पात्र कृषकों की ई-केवाईसी।
पैक्सविहीन पंचायतों में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की कार्यवाही।
भूमि विहिन, गोदाम विहीन सहकारी समितियों के लिए भूमि चिन्हिकरण एवं भूमि आवंटन।