सदबुद्धि यज्ञ से पहले सहकारी बैंक प्रबंधन को आयी सदबुद्धि, वेतन समझौता और डीपीसी पर सहमति के पश्चात बैंक हड़ताल स्थगित
अजमेर, 13.07.2024 (मुखपत्र)। अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल और मुख्यमंत्री सम्मान बहाली के लिए सदबुद्धि यज्ञ के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है।
ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लॉइय यूनियन और ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के अजमेर जिला यूनिट सचिव ऋषभ शर्मा, एसोसिएशन के प्रांतीय उप महासचिव मुकेश शर्मा की ओर से जारी लिखित सूचना के अनुसार, हड़ताल के नोटिस एवं सदबुद्धि यज्ञ की घोषणा के उपरांत, बैंक प्रबंधन और यूनियन-एसोसिएशन के बीच हुई सकारात्मक वार्ता में वेतन समझौता, डीपीसी सहित अन्य समस्त मांगों को लेकर सहमति बन गयी है, जिसके उपरांत 20 दिन के लिए हड़ताल व सदबुद्धि यज्ञ को स्थगित कर दिया गया है। ‘मुखपत्र’ द्वारा सहकारी बैंक कर्मचारियों की वेतन समझौता और डीपीसी की वाजिब मांग को प्रमुखता से उठाते हुए 02.07.2024, 04.07.2024 एवं 11.07.2024 को समाचार प्रसारित किये गये थे और यह प्रकरण सहकारिता मंत्री, शासन सचिव व सहकारिता रजिस्ट्रार के संज्ञान में लाया गया था।
शर्मा के अनुसार, 16वें वेतनमान का प्रस्ताव बैंक द्वारा पारित कर दिया गया है एवं 18.7.2024 को डीपीसी की बैठक आयोजित की गई है। अन्य मांगों हेतु भी बैंक प्रशासन द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है एवं 15 जुलाई 2024 को 16वें वेतनमान का समझौता प्रपत्र हस्ताक्षरित कर, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां जयपुर कार्यालय को भेजे जाने का भी आश्वासन दिया गया है। इसे देखते हुए 15.7.2024 से प्रस्तावित हड़ताल एवं 16.7.2024 को सदबुद्धि यज्ञ के आयोजन को 4.8.2024 तक 20 दिवस के लिये स्थगित किया जाता है। यदि बैंक प्रबंधन द्वारा 4.8.2024 तक 16वें वेतनमान का लाभ मय एरियर नहीं दिया गया तो 5.8.2024 से पुन: हड़ताल एवं अन्य संगठनात्मक कदम उठाये जायेंगे। शर्मा के अनुसार, चूंकि हड़ताल रद्द करने के स्थान पर स्थगित की जा रही है, इसलिए 5 अगस्त 2024 से पुन: हड़ताल करने पर 15 दिवस का नोटिस देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।