कोऑपरेटिव इन्स्पेक्टर ने सहकारी अफसर से कहा, मैं तेरी मौत बोल रहा हूं, मैं तेरी बोटी-बोटी करके खाऊंगा….
अधिकारी ने एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की
हनुमानगढ़, 13 जून (मुखपत्र)। सरकार और उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने के विभिन्न मामलों में अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना कर रहे सहकारी निरीक्षक (ऑडिट) लादूराम बेनीवाल द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने के बाद, सहकारिता सेवा के अधिकारी पीथदान चारण ने पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रस्तुत कर, सुरक्षा उपलब्ध कराने और लादूराम को पाबंद कराने का आग्रह किया है। चारण, वर्तमान में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, हनुमानगढ़ में सचिव पद पर कार्यरत हैं जबकि लादूराम को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान, जयपुर द्वारा हाल ही में निलम्बित किया गया है।
चारण की ओर से एसपी हनुमानगढ़ को प्रस्तुत पत्र में बताया गया कि रजिस्ट्रार द्वारा की गयी अनुशासनात्मक कार्यवाही से नाराज होकर सहकारी निरीक्षक लादूराम, जो कि मूल रूप से कार्यालय विशेष लेखा परीक्षक, हनुमानगढ़ में कार्यरत हैं, ने पहली बार 24 मई को रात्रि 9.45 बजे और दूसरी बार 4 जून को मध्यरात्रि 12.45 बजे शराब के नशे में फोन किया और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
पत्र के अनुसार, लादूराम ने सचिव पीथदान चारण से फोन पर कहा कि मैं तेरी मौत बोल रहा हूं। मैं तेरी बोटी-बोटी करके खाऊंगा। तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा। यदि तेरे कारण मेरे विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही हुई, तो मैं आपको जिंदा नहीं छोडूंगा।
सचिव के अनुसार, उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद लादूराम ने पीएलडीबी हनुमानगढ़ की ऋण वसूली में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया। इसकी सूचना रजिस्ट्रार कार्यालय में दिये जाने के बाद से लादूराम ने एक से अधिक बार उनके साथ गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी है। लादूराम द्वारा उसके साथ फोन पर लगभग 5 मिनट 51 सैकिंड तक, बहुत अभद्र शब्दावाली का इस्तमोल कर गालियां एवं जान से मारने की धमकी दी गयी, जिसकी कॉल रिकार्डिंग उसके पास सुरक्षित है। इस घटनाक्रम की पुन: सूचना दिये जाने पर सहकारिता रजिस्ट्रार द्वारा 7 जून को लादूराम को निलम्बित कर दिया गया और निलम्बनकाल में उसका मुख्यालय जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार, खंड बीकानेर में किया गया, हालांकि 12 जून तक लादूराम ने वहां अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी।
सचिव पीथदान चारण के अनुसार, वे मूलत: सीकर जिले के निवासी हैं और भूमि विकास बैंक में पदस्थापित होने के कारण, यहां अकेले ही रहते हैं। उन्हें लादूराम से शारीरिक नुकसान पहुंचाये जाने की आशंका है। इसलिए लादूराम को पाबंद किये जाने के साथ-साथ उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध कराया जाये।
यह है मामला
कार्यालय विशेष लेखा परीक्षक, हनुमानगढ़ में कार्यरत सहकारी निरीक्षक ग्रेड-द्वितीय लादूराम बेनीवाल को सहकारिता रजिस्ट्रार ने 25 सितम्बर 2020 को एक आदेश जारी कर, अपने काम के साथ-साथ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ में ऋण वसूली का कार्य सौंपा गया था, लेकिन लादूराम ने वसूली कार्य में एक दिन भी सहयोग नहीं किया। बैंक की ओर से इसकी सूचना, कार्यालय सहकारिता रजिस्ट्रार को दिये जाने के बाद, लादूराम को आरोप पत्र दिये जाने का निर्देश दिया गया। सीसीए रूल्स 16 के तहत आरोप पत्र एवं आरोप विवरण पत्र दिये जाने पर लादूराम ने सचिव पीथदान चारण के साथ मोबाइल फोन पर न केवल गाली-गलौज किया गया, बल्कि जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना रजिस्ट्रार को दिये जाने पर, रजिस्ट्रार द्वारा लादूराम को सीसीए रूल्स 16 के तहत चार्जशीट बनाने के निर्देश दिये गये हैं।