सहकारिता

केंद्रीय सहकारी बैंक ने 22.65 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया

जयपुर, 13 सितम्बर (मुखपत्र)। जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 74वीं वार्षिक आमसभा (AGM) का आयोजन शनिवार को जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. जितेंद्रकुमार सोनी की अध्यक्षता में किया गया। एजीएम में जयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार एम.एल. गुर्जर, बैंक के प्रबंध निदेशक दिनेशकुमार शर्मा सहित सहकारिता विभाग एवं बैंक के अधिकारी एवं बैंक की सदस्य सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

प्रशासकीय उद्बोधन में डॉ. सोनी ने सहर्ष बताया कि बैंक कारोबार एवं लाभ की दृष्टि से निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में 22.65 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण योजना’ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2024-25 में लगभग 2 लाख 71 हजार कृषकों को 1772.03 करोड़ रुपये का अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया गया, जो पूरे राज्य में केंद्रीय सहकारी बैंकों से सर्वाधिक है। इस दौरान बैंक द्वारा 12,973 नए सदस्यों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराया गया है।

बैंक प्रशासक ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जयपुर सीसीबी बैंक सकल एनपीए 1.79 से कम होकर 1.64 प्रतिशत रह गया, जबकि बैंक का शुद्ध एनपीए शून्य प्रतिशत है। बैंक द्वारा आरटीजीएस/एनईएफटी/ईसीएस/एटीएम एवं ई-कॉम सेवायें प्रदान की जा रही है। बैंक द्वारा “JCCB mPay” App के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रारम्भ कर दी गयी है। बैंक अपने ग्राहकों को इन्टरनेट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ‘सहकार से समृद्धि’ नवाचार के अन्तर्गत पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना के अंतर्गत बैंक क्षेत्र की 377 अनुमोदित पैक्स में कम्प्यूटराइजेशन कार्य प्रक्रियाधीन है। अभी तक 350 पैक्स को गो-लाइव किया जा चुका है एवं शेष को इस वर्ष पूर्ण कर दिया जावेगा।

उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण, पशुपालकों/मत्स्य पालकों को को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा, खेत पर आवास ऋण योजना, गोदाम निर्माण, कस्टम हायरिंग केन्द्र, नई समितियों का गठन, नए सदस्यों को फसली ऋण आदि योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। बैंक द्वारा कृषक मित्र योजना, कृषक समृद्धि योजना, सहकार किसान कल्याण योजना, आवास ऋण योजना, व्यावसायिक परिसर ऋण योजना, कल्पतरू व्यक्तिगत ऋण योजना, व्यापारियों हेतु साख सुविधा, अचल सम्पत्ति रहन ऋण योजना एवं महिला स्वयं सहायता समूह ऋण आदि योजनाओं के माध्यम से किसानों व अन्य ग्राहकों को कृषि एवं अन्य सम्बद्ध आवश्यकता की पूर्ति हेतु निरन्तर ऋण एवं साख सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

जिला कलेक्टर के बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए बैंक स्टाफ को बधाई देते हुए सहयोग के लिए पैक्स, शीर्ष सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग, नाबार्ड, आरबीआई, राज्य सरकार और भारत सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

आमसभा की कार्यवाही का संचालन करते हुए प्रबंध निदेशक दिनेशकुमार शर्मा ने बिन्दूवार एजेंडा सदन के समक्ष रखा, जिस पर विभिन्न समिति अध्यक्षों ने अपने सुझाव दिये। सदस्यों ने गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित लेखों, संतुलन चित्र, लाभ-हानि खातों का अनुमोदन, ऑडिट आक्षेप पूर्ति प्रतिवेदन की पुष्टि, बजट की पुष्टि, साख सीमा की स्वीकृति संबंधी बिन्दूओं का अनुमोदन किया।

Top News

सहकारी संस्थाओं के मिलेट आउटलेट्स ने लोगों में जगाया विश्वास, श्रीअन्न की ओर बढऩे लगा आमजन का रुझान

छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, कारीगरों को आसान ऋण उपलब्ध कराने में अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों की महत्ती भूमिका : मुख्यमंत्री

अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री

किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

प्रदेश में 2 से 15 अक्टूबर तक चलेगा सहकार सदस्यता अभियान, इन 5 प्रमुख कार्यों पर रहेगा फोकस

3.51 करोड़ रुपये के गबन मामले में सहकारी बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, सात माह से फरार था

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियां राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी

सहकारी समितियों के मिलेट्स उत्पाद हो रहे लोकप्रिय, आमजन की पहली पसंद बन रहे श्री अन्न

बड़े सहकारी नेता की कोऑपरेटिव सोसाइटी में 91 लाख रुपये के गबन का आरोप

पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!

राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार

राज्य में अभी 2600 ग्राम पंचायत पैक्स विहीन, सभी पंचायतों में समयबद्ध ढंग से ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाये – रजिस्ट्रार

 

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा, टूरिज्म, टैक्सी, इंश्योरेंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी बनेंगी सहकारी समितियां – अमित शाह

केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में

 

 

error: Content is protected !!