केंद्रीय सहकारी बैंक ने 124.84 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया
बारां, 25 सितम्बर (मुखपत्र)। बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की 17वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक (AGM) का आयोजन यहां एक निजी होटल में जिला कलक्टर एवं बैंक प्रशासक रोहिताश्वसिंह तोमर की अध्यक्षता में हुआ। प्रशासकीय उद्बोधन में श्री सिंह ने सदस्यों को बताया कि बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक अधिनियम अंतर्गत लाभ निर्वतन पश्चात 124.84 लाख रूपये का लाभ अर्जित किया गया। उपयस्थित सदस्यों ने बैंक की इस उपलब्धि पर करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया।
प्रशासकीय उद्बोधन के उपरांत प्रबन्ध निदेशक सौमित्रकुमार मंगल द्वारा वार्षिक साधारण सभा का एजेण्डा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसमें गत साधारण सभा की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित लेखों, ऑडिट रिपोर्ट की पूर्ति, स्वीकृत बजट एवं वास्तविक आय-व्यय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत बजट का सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने साधारण सभा में उपस्थित अध्यक्षों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए समस्याओं के सम्बन्ध में त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। एजीएम में उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती अनिता पंवार, संयुक्त निदेशक (कृषि) धनराज मीणा, विशेष लेखा परीक्षक एवं अधिशाषी अधिकारी राजेन्द्रकुमार चौहला सहित बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।