Wednesday, October 30, 2024
Latest:
राज्यसहकारिता

सी.ए. मोहन पराशर राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन के अध्यक्ष निर्वाचित

इंटीग्रल अरबन बैंक के सतीश सरीन उपाध्यक्ष चुने गये

जयपुर, 2 सितम्बर (मुखपत्र)। दी राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फैडरेशन लिमिटेड की नयी प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार को जयपुर में सम्पन्न हो गये। इसमें सी.ए. मोहन पाराशर (जालौर यूसीबी) को अध्यक्ष और सतीश सरीन (इंटीग्रल अरबन बैंक) को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

चुनाव अधिकारी प्रकाश चंद जींजवाड़िया, विशेष लेखा परीक्षक ने बताया कि दी राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फैडरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल के गठन के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें से 12 संचालक निर्वाचित घोषित किये गये। इनमें जालौर नागरिक सहकारी बैंक के मोहन पाराशर, इंटीग्रल अरबन बैंक के सतीश सरीन, राजलक्ष्मी महिला अरबन बैंक की नंदिता राज, बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अशोक कुमार, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के राजेश कृष्ण बिरला, आदर्श को-ऑप बैंक के विजय कुमार त्रिवेदी, भीलवाड़ा बैंक के विवेकानंद पांडे, धौलपुर बैंक के वीर दिग्वेंद्र राणा, राजसमंद अरबन बैंक के शेखर कुमार, बूंदी अरबन बैंक के सत्येश शर्मा, उदयपुर अरबन बैंक के तौसीफ हुसैन तथा बारां नागरिक सहकारी बैंक के हरगोविंद जैन शामिल हैं। शनिवार को पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ, जिसमें मोहन पराशर अध्यक्ष और सतीश सरीन उपाध्यक्ष चुने गये। निर्वाचन प्रक्रिया 17 अगस्त को आरम्भ हुई थी।

35 यूसीबी मैम्बर, इनकी 230 शाखायें

फैडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.शर्मा ने बताया कि राजस्थान की कुल 35 अरबन/नागरिक सहकारी बैंक फैडरेशन के सदस्य हैं। सदस्य बैंकों के माध्यम से राजस्थान के साढ़े चार लाख सदस्य इससे जुड़े हुए हैं। शहरी क्षेत्रों के नौकरीपेशा वर्ग, क्षेत्र के लघु व्यवसाइयों को इन बैंकों की 230 शाखाओं द्वारा ऋण सुविधा दी जाती है। देशभर में इन बैंकों की संख्या लगभग 1500 है।

पदभार सम्भाला, एजीएम की तिथि की घोषणा

चुनाव परिणाम के बाद राज्य के अग्रणी सहकारी नेताओं एवं बैंकों के अध्यक्षों व सदस्यों में खुशी व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। चुनाव पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन पाराशर ने फैडरेशन कार्यालय में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर संचालक मंडल की मीटिंग में महत्वपूर्ण निर्णय लिये एवं आवश्यक निर्देश जारी किये। बैठक में फैडरेशन की वार्षिक साधारण सभा 28 सितम्बर को जय क्लब, जयपुर में आयोजित करने की घोषणा करते हुए एजेण्डा विषयों को अंतिम रूप दिया गया।

error: Content is protected !!