सहकारिता

बारां केंद्रीय सहकारी बैंक को दो साल में 2.75 करोड़ रुपये का लाभ, संचित लाभ बढ़कर 11 करोड़ रुपये से अधिक हुआ

कलेक्टर का सोसाइटी अध्यक्षों से आग्रह – पैक्स को बहुउद्देश्यीय सेवा केंद्र के रूप में विकसित करें

बारां, 23 सितम्बर (मुखपत्र)। बारां केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की 15वीं वार्षिक साधारण सभा (वर्ष 2021-22 एवं 2022-23) की बैठक जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कलेक्टर श्री गुप्ता ने सर्वप्रथम बैंक की स्थापना के 16 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनायें देते हुए सदस्यों को सहर्ष बताया कि पिछले लगातार सात साल से बैंक लाभ में संचालित हो रहा है। बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ 55 लाख 34 हजार रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 20 लाख 42 हजार रुपये का वार्षिक लाभ अर्जित किया है, जिससे बैंक का संचित लाभ बढ़कर 11 करोड़ 66 हजार रुपये हो गया है।

बैंक की प्रगति और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रशासक ने बताया कि 31 मार्च 2023 को बैंक की हिस्सा पूंजी 2363.11 लाख रुपये व रिजर्व 1303.28 लाख रुपये, अमानतें 31917.16 लाख रुपये हैं। वर्ष 2021-22 के दौरान 52468 किसानों को 411 करोड़ 67 लाख रुपये तथा वर्ष 2022-23 के दौरान 52022 कृषकों को 411 करोड़ 86 लाख 74 हजार रुपये का ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया।

पैक्स को बहुउद्देश्यीय सेवा केंद्र के रूप में विकसित करें

भारत सरकार और राज्य सरकार की पैक्स से सम्बंधित योजनाओं की प्रगति को सदन के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने समितियों के आर्थिक सुदृढीकरण के लिए सोसाइटी अध्यक्षों से पैक्स को बहुउद्देश्यीय सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

प्रबंध निदेशक ने दिये सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर

प्रबंध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल ने एजेंडा अनुसार बैंक के वार्षिक लेखों पर प्रकाश डाला तथा सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतोषप्रद जवाब दिया। एजीएम में 200 से अधिक सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय विक्रय सहकारी समितियों और अन्य सहकारी सोसाइटियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही का संचालन बैंक के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र चौंहला ने किया। इस दौरान, प्रशासक ने लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए सदन में उपस्थित सदस्यों को निर्वाचन में मताधिकार की शपथ दिलाई।

error: Content is protected !!