फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
उदयपुर, 2 जुलाई। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने उदयपुर जिले की गिर्वा तहसील क्षेत्र में तितरडी बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति का विजिट कर, सोसाइटी के कार्यों एवं उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। शासन सचिव के समिति प्रांगण में पहुंचने पर उदयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानो ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
राजन विशाल ने व्यवस्थापक संजय शर्मा से प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना के अन्तर्गत पोलीसी बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने सुझाव दिया की कृषक का प्रत्येक 6 माह में जब फसली ऋण किया जाए, उनसे बोई जाने वाली फसल की जानकारी लेकर उसे बीमा पोर्टल पर अपडेट किया जाये, जिससे कृषक को क्लेम मिलने में परेशानी न हो। राजन विशाल ने प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना की उपयोगिता के साथ साथ बीमा करने में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा की।
इसके उपरांत शासन सचिव ने केआरपी पोर्टल एवं ऋण पोर्टल (एफआजी) की कार्यप्रणाली को भी समझा तथा इसमें आने वाली समस्याओं के संभावित समाधानों पर चर्चा की और पोर्टल पर भरी जाने वाली सूचनाओं के सही एवं प्रमाणित होने पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि राजन विशाल, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां राजस्थान के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
Top Trending News
सहकारी समितियों के मिलेट्स उत्पाद हो रहे लोकप्रिय, आमजन की पहली पसंद बन रहे श्री अन्न
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को मिलेगी दो हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय अनुदान सहायता
केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में
एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू, वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर खुलेगा
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क
इस सहकारी अधिकारी को मिली अलवर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की कमान
ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना : भूमि विकास बैंकों को प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी शाबाशी और दंड
सहकारी सेक्टर को मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ – गौतम दक
सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री
केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक
करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह
झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ
सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक