राज्य

नाबार्ड सीजीएम ने केंद्रीय सहकारी बैंक के कार्यों की समीक्षा की, ऋण विविधिकरण पर फोकस करने का कहा

अजमेर, 17 दिसम्बर। नाबार्ड (NABARD), जयपुर के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. आर. रवि बाबू ने बुधवार को अजमेर सैन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. के प्रधान कार्यालय का विजिट किया। बैंक अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी एवं प्रबन्ध निदेशक हरीश सिवासिया ने सीजीएम का स्वागत किया। डा. रवि बाबू ने प्रधान कार्यालय एवं शाखा की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर बैंक के विभिन्न ऋण, अमानत व्यवसाय एवं अन्य कार्यकलापों की समीक्षा की।

सीजीएम ने बैंक को अधिकाधिक अमानतें बढ़ाने व ऋण विविधीकरण का सुझाव दिया। उन्होंने जिले में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्तकिया एवं समस्त पैक्स को ई-पैक्स घोषित करने के लिए कहा। बैंक प्रबन्धन द्वारा नाबार्ड के माध्यम से बैंक के लिए लाभकारी विभिन्न योजनाओं को फंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया, जिससे बैंक की लाभप्रदत्ता एवं सेवाप्रदाता क्षमता में अभिवृद्धि हो सके। सीजीएम ने बैंक की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान, डॉ. रवि बाबू ने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 14 समितियों – खीेरिया, पगारा, गनाहेडा, डबरेला, लोहरवाडा, सांवतसर, ढसूक, भूडौल, प्रान्हेडा, बडली, मायला, मसूदा, राजियावास व शोकलिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

 

परबतपुरा पैक्स का विजिट

इसके उपरांत नाबार्ड सीजीएम ने परबतपुरा पैक्स का भी विजिट किया। उन्होंने पैक्स की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए अल्पकालीन फसली ऋण, पी.डी.एस, मिनी बैंक व सुपर मार्केट के साथ-साथ स्थानीय आवश्यकता के आधार पर अन्य व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पैक्स कम्प्यूटरीकरण का अवलोकन कर, व्यावहारिक रूप से आ रही कठिनाई के संबंध में जानकारी ली एवं इन्हें दूर करने के लिये कहा। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष व प्रंध निदेशक के अलावा संचालक मंडल सदस्य गणेश चौधरी, नाबार्ड डीडीएम रूबीना बानो, बैंक की अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी शानू खन्ना, प्रधान कार्यालय में पदस्थ प्रबंधक (विकास) निवेदिता, प्रबन्धक (प्रशासन) मनीष अग्रवाल, प्रबंधक (परिचालन) मुकेश शर्मा, प्रबन्धक (निरीक्षण) भारती हरज्वानी आदि उपस्थित रहे।

Top News

देश की पहली यूथ कोऑपरेटिव का गठन

सरस डेयरी का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर प्रशासक नियुक्त

सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल

सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का गृह निर्माण सहकारी समितियां के कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की ओर एक ठोस कदम

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का समारोहपूर्वक होगा समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियां होंगी पुरस्कृत

भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर

उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा

सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल

3 दिन में राजस्थान को 33 हजार मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा, मंजू राजपाल का प्रदेश के लिए 4.76 लाख एमटी यूरिया की आपूर्ति का आग्रह

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित

कडक़ आईएएस ऑफिसर की योग्यता और कार्यकुशलता पर सरकार ने जताया भरोसा, कृषि और उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी

अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण में लापरवाही पर केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रबंध निदेशक निलम्बित, अपेक्स बैंक एमडी को कारण बताओ नोटिस

एक और सहकारी अधिकारी को सरकार ने किया एपीओ

 

 

 

error: Content is protected !!