अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का समारोहपूर्वक होगा समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियां होंगी पुरस्कृत
स्टेट अपेक्स कमेटी के निर्देशों की अनुपालना गंभीरता से करें : मंजू राजपाल
File Photo
जयपुर, 12 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 (IYC) के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित स्टेट अपेक्स कमेटी के निर्देशों की अनुपालना को गंभीरता से लेकर क्रियान्वयन में गति लाएं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत राज्य में हुए उल्लेेखनीय कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देशित किया।
वे शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित कक्ष में स्टेट अपेक्स कमेटी की प्रथम बैठक के कार्यवाही विवरण की अनुपालना संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमेटी के निर्देशों की अनुपालना में अब तक की प्रगति की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री एवं कमेटी सदस्यों को भिजवाई जाए। उन्होंने दिसम्बर माह में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के समापन समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने और इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को पुरस्कृत किया जाए। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि सहकारिता वर्ष के अंतर्गत राज्य में प्रस्तावित की गई समस्त गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सहकार सदस्यता अभियान का फॉलो अप करें
प्रमुख शासन सचिव ने सहकार सदस्यता अभियान के अंतर्गत सहकारी समितियों की सदस्यता के लिए प्राप्त 8.90 लाख आवेदनों का फॉलोअप करते हुए अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवगठित पैक्स के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में गति लाई जाये और केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को प्रभारी एवं जिला उप रजिस्ट्रारों को सह प्रभारी बनाकर समयबद्ध रूप से यह कार्यवाही सम्पन्न की जाए। माह फरवरी, 2023 के बाद गठित पैक्स के रजिस्ट्रेशन एवं उन्हें ऑन बोर्डिंग करने पर विशेष रूप से फोकस किया जाए।
इन कार्यों की समीक्षा
बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कमेटी के निर्देशों के अनुरूप राज्य में गोदाम निर्माण में गोदाम विहीन सहकारी समितियों को प्राथमिकता दी जा रही है। गोदामों का नियमित और अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए उन्हें किराये पर देने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए क्रय केन्द्रों की स्वीकृति, बारदाने की व्यवस्था, हैण्डलिंग एवं परिवहन की व्यवस्था आदि कृषि उपज बिक्री के लिए मण्डी में आने से पूर्व ही कर लिए जाएंगे।
किसानों को जिंस बिक्री का समय पर भुगतान किया जा रहा है। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना के अंतर्गत अब तक 5979 पैक्स को गो-लाइव किया जा चुका है। सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करते हुए विभिन्न राजकीय संस्थाओं एवं विभागों की राशि का 10 प्रतिशत हिस्सा सहकारी बैंकों में रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) एवं सहकार से समृद्धि के नोडल अधिकारी भोमाराम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) एवं अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के नोडल अधिकारी संदीप खण्डेलवाल, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक एवं राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र प्रसाद सहित संबंधित फंक्शनल अधिकारी उपस्थित रहे।
Top News
भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर
युवाओं और महिलाओं को सहकारी क्षेत्र से जोड़ेगी टांटिया युवा शक्ति विकास सहकारी समिति
सीएम भजनलाल के गृहजिले भरतपुर में सहकारी बैंक के लिए सरकार के पास योग्य सहकारी अफसर नहीं!
राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण-पदस्थापन सूची पर पुन: विराम!
उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा
भजनलाल सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध – गौतम दक
सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल
एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल
सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित
सहकारिता मंत्री ने किया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन
अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ
सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

